देश की राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के बाहर गुरुवार शाम एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. संदिग्ध बैग मिलने की खबर मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियां भी मौके पर पहुंची हैं.
जानकारी के मुताबिक लावारिस बैग में विमला देवी नाम की एक महिला के स्वास्थ्य से जुड़े कागजात और एक मोबाइल चार्जर ही मिला. हालांकि बम स्क्वायड टीम मेट्रो स्टेशन के आसपास छानबीन कर रही है. पूरा प्रयास है कि स्टेशन पर सुरक्षा मुस्तैद रहे और किसी भी तरह की अनहोनी ना हो.
वैसे इससे पहले पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में भी लावारिस सामान मिलने से हड़कंप मच गया था. तब भी स्टेशन पर एक लावारिस बैग मिला था जिस वजह से पुलिस को बुलाया गया था. तब सुरक्षा को देखते हुए पूरे स्टेशन को कुछ देर के लिए सील कर दिया गया था. लेकिन जब उस संदिग्ध बैग की जांच की गई तो उसमें कुछ भी ऐसा नहीं निकला था. तब उस लावारिस बैग में सिर्फ एक चार्जर, लैपटॉप और पानी की बॉटल निकली थी. बताया गया था कि कोई यात्री गलती से अपना सामान वहां छोड़ गया था.
अब एक बार फिर वैसी ही एक घटना देखने को मिल गई है. इस बार मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर संदिग्ध बैग मिलने से सभी घबरा गए. लेकिन अब बताया जा रहा है कि ये बैग किसी विमला देवी नाम की महिला का है. बैग में कुछ कागजात भी मिले हैं जिसके जरिए उनसे संपर्क साधा जा सकता है.
सुशांत मेहरा