दिल्ली के सीलमपुर में कबूतरबाजी पर भिड़े दो गुट, चले डंडे-पत्थर

दिल्ली के सीलमपुर में बुधवार को कबूतरबाज़ी पर दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसमें दो लोग घायल हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर पुलिस ने कहा कि इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

Advertisement
कबूतरबाज़ी पर भिड़े दो गुट (सांकेतिक फोटो) कबूतरबाज़ी पर भिड़े दो गुट (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • सीलमपुर में कबूतरबाज़ी पर दो गुट आपस में भिड़े
  • 2 लोग घायल, 3 लोग हिरासत में
  • घटना में सांप्रदायिक एंगल होने से पुलिस का इनकार

दिल्ली के सीलमपुर में बुधवार को कबूतरबाज़ी पर विवाद हो गया. इसपर दो गुट आपस में भिड़ गए और दो लोग घायल हो गए. दिल्ली पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

ये मामला तब प्रकाश में आया, जब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मामले का वीडियो ट्वीट करते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा- “दिल्ली के सीलमपुर में हुआ ये हमला हल्के में नहीं लिया जा सकता. इनपर तुरंत और गंभीर कार्रवाई आवश्यक है. इस प्रकार के हमलों से लोगों में आक्रोश भी है.” 

Advertisement

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था वीडियो

वीडियो में खून से लथपथ एक युवक दिख रहा है और खून रोकने के लिए सिर पर कपड़ा बांधे हुए है. उसका कहना है कि- "मेरा दो महीने का बच्चा छत पर सो रहा था, ये लोग पाकिस्तान के मैच जीतने की खुशी में बम फोड़ रहे थे और पत्थर फेंक रहे थे. जब मैंने इसका विरोध किया तो इन्होंने ईंटें फेंकना शुरू कर दिया और फायरिंग भी की." इस झड़प में दीपक और नवीन नाम के दो युवक घायल हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार सुबह की है. डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार सेन ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो पोस्ट किया गया था. प्राथमिक जांच से पता चला है दोनों गुट आपस में परिचित थे और झगड़ा कबूतरबाज़ी को लेकर हुआ था.

Advertisement

घटना में सांप्रदायिक एंगल होने से पुलिस का इनकार

डीसीपी का कहना है कि छोटी सी बात पर झगड़ा हुआ जिसपर उचित कार्रवाई की गई है. जैसा कि ट्वीट में कहा गया है, इस मामले में सांप्रदायिक जैसा कुछ नहीं है. पुलिस ने कहा कि सीलमपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों- चांद मोहम्मद (21), समीर (20) और उनके पिता रफ़ीक (45) को हिरासत में ले लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement