राजधानी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है.
भाई को बचाने दौड़ी बहन भी आई करंट की चपेट में
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक विवेक देर रात बाथरूम गया था, जहां वह किसी बिजली के तार की चपेट में आ गया. शोर सुनकर उसकी बहन अंजू और पिता कालीचरण उसे बचाने के लिए दौड़े. लेकिन जैसे ही अंजू अपने भाई को बचाने के लिए आगे बढ़ी, वह भी करंट की चपेट में आ गई.
अस्पताल में पिता का इलाज जारी
तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विवेक और अंजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता कालीचरण का इलाज जारी है. रात 1:20 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिमांशु मिश्रा