दिल्ली में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से भाई-बहन की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक विवेक देर रात बाथरूम गया था, जहां वह किसी बिजली के तार की चपेट में आ गया. शोर सुनकर उसकी बहन अंजू और पिता कालीचरण उसे बचाने के लिए दौड़े. लेकिन जैसे ही अंजू अपने भाई को बचाने के लिए आगे बढ़ी, वह भी करंट की चपेट में आ गई.

Advertisement
मृतक युवक विवेक देर रात बाथरूम गया था, जहां वह किसी बिजली के तार की चपेट में आ गया. (Photo: AI-generated) मृतक युवक विवेक देर रात बाथरूम गया था, जहां वह किसी बिजली के तार की चपेट में आ गया. (Photo: AI-generated)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

राजधानी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है.

भाई को बचाने दौड़ी बहन भी आई करंट की चपेट में

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक विवेक देर रात बाथरूम गया था, जहां वह किसी बिजली के तार की चपेट में आ गया. शोर सुनकर उसकी बहन अंजू और पिता कालीचरण उसे बचाने के लिए दौड़े. लेकिन जैसे ही अंजू अपने भाई को बचाने के लिए आगे बढ़ी, वह भी करंट की चपेट में आ गई.

Advertisement

अस्पताल में पिता का इलाज जारी

तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विवेक और अंजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता कालीचरण का इलाज जारी है. रात 1:20 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement