'BJP हारी फिर भी चौंकाने वाला होगा मेयर चुनाव का नतीजा', वोटिंग से एक दिन पहले पार्टी का बड़ा दावा

बुधवार को दिल्ली को नया मेयर मिलने की उम्मीद है. ऐसे में BJP के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि अगर पार्टी चुनाव हार जाती है तो भी मेयर चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे. 7 दिसंबर को घोषित एमसीडी चुनाव के नतीजों में भाजपा को 104, AAP को 134 और कांग्रेस को 9 सीटें मिली थीं. तीन निर्दलीय भी चुने गए.

Advertisement
बुधवार को दिल्ली को नया मेयर मिलने की उम्मीद है. बुधवार को दिल्ली को नया मेयर मिलने की उम्मीद है.

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

दिल्ली में बुधवार को मेयर के लिए चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा ने अपने 105 पार्षदों को आज पार्टी कार्यालय में बुलाकर बुधवार को होने वाले महापौर चुनाव में मतदान करने और अनुभवी पार्षदों से मतदान प्रक्रिया की जानकारी लेने का आग्रह किया. बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि अगर पार्टी चुनाव हार जाती है तो भी मेयर चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे.

Advertisement

भाजपा को भरोसा है कि महापौर के चुनाव में पार्टी 138 के जादुई आंकड़े को छूने में भी नाकाम रही तो भी उसके सदस्य को स्थायी समिति का अध्यक्ष चुन लिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मनोनीत सदस्य मतदान नहीं कर सकेंगे.

BJP कर रही पूरी कोशिश

भाजपा ने स्थायी समिति के लिए तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और सभी को जिताने के लिए उसे अपने सभी पार्षदों के अलावा तीन अतिरिक्त वोटों की जरूरत है.

किसी सदस्य को स्थायी समिति में जगह पाने के लिए 36 मतों की आवश्यकता होती है. 105 सदस्यों वाली भाजपा को अपने तीनों सदस्यों को समिति में चुने जाने के लिए 108 पार्षदों की जरूरत होगी. यह स्पष्ट नहीं है कि जब सचदेवा ने 'चौंकाने वाले परिणामों' के बारे में बात की तो उन्होंने आप से क्रॉस-वोट का उल्लेख किया या नहीं.

Advertisement

AAP के सामने ये चुनौती

आम आदमी पार्टी को अपने चारों सदस्यों को कमेटी में भेजने के लिए 10 अतिरिक्त पार्षदों के वोटों की जरूरत होगी. हालांकि, सदन में बहुमत वाली पार्टी के तीन सदस्य आराम से चुने जाएंगे. लेकिन चौथी सीट के लिए उसे आप के पक्ष में मतदान करने के लिए 10 अतिरिक्त पार्षदों को इकट्ठा करने की जरूरत होगी. पार्टी के लिए इसे दूर करना मुश्किल होगा क्योंकि कांग्रेस ने चुनावों का बहिष्कार किया है.

फिलहाल क्या है सदन की स्थिति

आपको बता दें कि स्थायी समिति के अध्यक्ष के चुनाव के लिए 18 पार्षदों में से छह सदन से और 12 पार्षद 12 जोन से चुने जाते हैं. 7 दिसंबर को घोषित एमसीडी चुनाव के नतीजों में भाजपा को 104, AAP को 134 और कांग्रेस को 9 सीटें मिली थीं. तीन निर्दलीय भी चुने गए. बाद में, एक निर्दलीय उम्मीदवार आप में शामिल हो गया और दूसरा भाजपा में शामिल हो गया. लिहाजा, अब सदन में सिर्फ एक निर्दलीय उम्मीदवार है.

जब से 10 मनोनीत सदस्यों को सेंट्रल सिविल लाइंस और नरेला जोन में तैनात किया गया है, चुनावों में भाजपा का बहुमत चार से सात जोन तक बढ़ गया है. एल्डरमैन की तैनाती के बाद आठ जोन में आम आदमी पार्टी को जो बहुमत मिला था, वह घटकर तीन हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement