IGI एयरपोर्ट पर 1.35 करोड़ रुपये के विदेशी नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार, सऊदी और अमेरिकी करेंसी बरामद

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 26 वर्षीय युवक को 1.35 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक ने सऊदी रियाल, अमेरिकी डॉलर और कतर रियाल को एक ट्रॉली बैग में छिपा रखा था. वह हैदराबाद होते हुए रस अल खैमा (यूएई) जाने के फिराक में था. कस्टम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम विभाग ने विदेशी नोट की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 1.35 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी नोट बरामद की गई, जिसे उसने एक बैग में छिपा रखा था. कस्टम विभाग का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

कस्टम विभाग के मुताबिक, गिरफ्तार 26 वर्षीय तस्कर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह 18 जनवरी को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से हैदराबाद और फिर उसी दिन संयुक्त अरब अमीरात के रस अल खैमा जाने की योजना में था. गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने इस यात्री को रोका. उसके सामान की जांच करने पर एक काले रंग के ट्रॉली बैग में कुशलता से छिपाई गई विदेशी नोट बरामद हुई.

ये भी पढ़ें- Bihar: 1.5 करोड़ की विदेशी सिगरेट के साथ दो गिरफ्तार, बांस में छुपाकर ले जा रहे थे दिल्ली, नए साल में खपाने का था प्लान

जब्त की गई विदेशी नोट में यूएस डॉलर- 20,000, सऊदी रियाल- 5 लाख 25 हजार 500 और कतर रियाल- 1000 शामिल है. इन नोटों की कुल भारतीय मूल्यांकन 1.35 करोड़ रुपये हैं. वहीं, जांच के दौरान यात्री ने स्वीकार किया कि वह इस विदेशी नोट को भारत से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था. कस्टम विभाग ने तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

ये भी पड़ें- फूड के नाम पर लिया बिजनेस VISA, फिर नाइजीरिया से आकर बन गया ड्रग्स सप्लायर, पुलिस ने दो को किया अरेस्ट

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement