Bihar: 1.5 करोड़ की विदेशी सिगरेट के साथ दो गिरफ्तार, बांस में छुपाकर ले जा रहे थे दिल्ली, नए साल में खपाने का था प्लान

मुजफ्फरपुर में DRI ने गुप्त सूचना पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा की विदेशी सिगरेट जब्त की. सिगरेट को बांस के नीचे छुपाकर गुवाहाटी से दिल्ली ले जाया जा रहा था. कंटेनर की तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि उसमें बांस लदे हुए हैं, जिनके नीचे बड़ी मात्रा में म्यांमार निर्मित सिगरेट छुपाई गई थी.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक कीमत की विदेशी सिगरेट जब्त की है. तस्करों ने सिगरेट की खेप को बांस के नीचे छुपा रखा था. इसे म्यांमार से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा था.

DRI को गुप्त सूचना मिली थी कि नए साल के मौके पर राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में म्यांमार निर्मित सिगरेट की खेप पहुंचाई जा रही है. इसके बाद टीम ने सघन जांच अभियान चलाते हुए गायघाट थाना क्षेत्र के NH-57 के मैट्ठी टोल प्लाजा पर एक कंटेनर (HR 55X 7271) को रोका.

Advertisement

पुलिस ने डेढ़ करोड़ की सिगरेट जब्त 

कंटेनर की तलाशी के दौरान टीम ने पाया कि उसमें बांस लदे हुए हैं, जिनके नीचे बड़ी मात्रा में म्यांमार निर्मित सिगरेट छुपाई गई थी. सिगरेट की कुल कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. 

मौके से कंटेनर चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार किया गया. दोनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि सिगरेट को दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था.

म्यांमार से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा था

DRI की टीम फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. बता दें, बीते एक साल में सातवीं बार डीआईआर की टीम ने इस रूप पर विदेशी सिगरेट लदे कंटेनर को जब्त किया है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश के तस्करों का बड़ा सिंडिकेट इस रूट पर विदेशी सिगरेट की तस्करी से जुड़ा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement