सैलरी मांगने पर शराब पी रही मालकिन ने नौकर को पीटा, दो गिरफ्तार

वसंत कुंज में शख्स ने मालकिन पर शराब पीकर पीटने का आरोप लगाया है. पीड़ित शख्स का आरोप है कि वह दो दिनों से बीमार था और काम पर नहीं गया था. 7 जून को वह अपने वेतन के लिए अपने मालिक के घर गया, तो मालकिन प्रीति हांडा अपने दोस्त निखिल के साथ शराब पी रही थी. जब उसने अपना पैसे मांगा, तो दोनों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और पीटा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

दिल्ली के वसंत कुंज में शख्स ने मालकिन पर शराब पीकर पीटने का आरोप लगाया है. शख्स का आरोप है कि वह मालकिन से अपनी सैलरी मांगने गया था. मगर, मालकिन ने पैसे न देकर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर एफआईआर दर्द कर मालकिन और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.    

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, थाना वी के साउथ में मालिक द्वारा नौकर की पिटाई के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसके बाद पुलिस परमेश्वरी अस्पताल पहुंची, जहां जय हिंद कैंप मसूदपुर के रहने वाला 24 साल का शैदुल हक को अस्पताल भर्ती पाया गया. फिर घायल का बयान दर्ज किया गया. जिसमें उसने कहा कि वह वसंत कुंज के कावेरी अपार्टमेंट में कुत्तों की देखभाल का काम करता है.

ये भी पढ़ें- 'बाहर आने पर गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं विभव', अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

'आरडब्लूए की मदद से पत्नी ने बचाया'

वह दो दिनों से बीमार था और काम पर नहीं गया था. 7 जून को वह अपने वेतन के लिए अपने मालिक के घर गया, तो मालकिन प्रीति हांडा अपने दोस्त निखिल के साथ शराब पी रही थी. जब उसने अपना पैसे मांगा, तो दोनों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. फिर उसे अपने घर में रखा और पीटा. इसके बाद आरडब्लूए की मदद से उसकी पत्नी ने उन्हें बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

'जांच रिपोर्ट के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई'

पीड़ित के दिए गए बयान और घायलों की एमएलसी के अनुसार 8 जून को एफआईआर संख्या 300/24, धारा 323/342/506/34 आईपीसी के तहत वी के साउथ थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement