आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि BJP अरविंद केजरीवाल को मारने की कोशिश कर रही है. संजय सिंह ने कहा कि BJP की नफरत की राजनीति हदें पार कर चुकी है, वे अरविंद केजरीवाल की जान लेने पर तुले हुए हैं.
संजय सिंह ने कहा, 'जेल में उनका इंसुलिन बंद कर दिया गया था. जब SC ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी, तो वे AAP के लिए प्रचार कर रहे हैं. BJP AK पर हमले कर रही है. आपकी नफरत की हद क्या है? कितनी नफ़रत करोगे.आप केजरीवाल को हरा नहीं सकते इसलिए आप केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं.'
बीजेपी पर लगाया आरोप
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अपने गुंडों से विकासपुरी में अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया और इस घटना में पुलिस की मिलीभगत है. उन्होंने कहा, 'हमलावर रोहित सहरावत दिल्ली भाजपा युवा विंग के उपाध्यक्ष हैं. दूसरा हमलावर अरुण ढल्ल भी भाजयुमो महामंत्री है. रोहित सहरावत अरविंद केजरीवाल पर हमले के पीछे मुख्य व्यक्ति है. रोहित सहरावत की तस्वीरें गृह मंत्री अमित शाह के साथ हैं.'
यह भी पढ़ें: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सहयोगी पार्टियों के लिए प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल
आप के राज्यसभा सांसद ने आगे ने कहा, 'वे वीडियो में स्वीकार कर रहे हैं कि वे ए.के. पर हमला करेंगे, चाहे वे कहीं भी जाएं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा इन हमलावरों का बचाव कर रहे हैं. आपके भाजयुमो द्वारा किया गया हमला “जनता का हमला” था. आपने अरविंद केजरीवाल को मारने की कोशिश की.अगर ए.के. के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी.'
पुलिस को बताया जिम्मेदार
जब संजय सिंह से पूछा गया कि AAP ने औपचारिक शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई? उन्होंने कहा, 'इस हमले में अमित शाह की पुलिस का हाथ है. अगर पुलिस की मौजूदगी में कोई हमला होता है, तो उस पर कार्रवाई करना पुलिस की जिम्मेदारी बनती है.सुरक्षा में यह चूक कैसे हुई? अगर दिल्ली पुलिस को इस बात का दुख है कि पूरी योजना काम नहीं आई, तो वे गोलियां चलवा सकते हैं.'
अमित भारद्वाज