दिल्ली में हुई साक्षी हत्याकांड के मामले में दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि वह इस मामले की तह तक जाकर जांच करेंगे और वह सारे सबूत इकट्ठा करेंगे कि जिससे आरोपी को अधिक से अधिक सजा हो सके. उन्होंने मौत की सजा दिलवाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ऐसे मामलों में लोगों को भी मदद के लिए सामने आना चाहिए.
बुलंदशहर से गिरफ्तार हुआ आरोपी
राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके से आई सनसनीखेज वारदात ने लोगों को हिला कर रख दिया है. एक सोलह साल की किशोरी साक्षी की बेरहमी से हत्या की गई, जिसका आरोपी उसी का दोस्त है. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि आरोपी ने साक्षी को चाकू से ताबड़तोड़ वारकर अधमरा कर दिया और फिर पत्थर से कुचलकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा है कि वह अपराध को मौत की सजा दिलवाने की कोशिश करेंगे.
मौत की सजा दिलवाएंगे- बोली पुलिस
दीपेंद्र पाठक ने कहा कि, हमने साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. उसे दिल्ली लाया जा रहा है. आरोपी से पूछताछ होगी. उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई गई थी. जिसके कारण उसे पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे सबूत जुटाए जाएंगे कि मजबूत से मजबूत आरोपी को ज्यादा से ज्यादा सजा हो. उन्होंने मौत की सजा की बात कही है. अभी जो हत्या की वजह सामने आई है, उसके मुताबिक पीड़िता और आरोपी एक दूसरे को जानते थे. बाद में मन मुटाव हुआ. आरोपी ने कल (रविवार को) पीड़िता को रास्ते में घेरा और फिर हत्या कर दी.
लोगों से अपील, ऐसी वारदात में मदद के लिए आगे बढ़ें
दीपेंद्र पाठक ने यह भी कहा कि, लोगों से हमारी हमेशा अपील होती है कि कोई भी इस तरह की वारदात होती है तो वह इस स्थिति में मदद के लिए सामने आएं. शोर मचाएं. वारदात को खड़े होकर न देखें. उन्होंने कहा कि, संबंधों की दुनिया को ही समाज कहते हैं. लोगों को इसमें मदद करनी चाहिए. असल में सीसीटीवी फुटेज में यह भी सामने आया है कि जिस वक्त साहिल, साक्षी पर ताबड़तोड़ वार कर रहा था, लोग इस वारदात को देखते हुए बड़े आराम से रास्ते से गुजरते दिख रहे हैं. अगर वारदात के समय लोगों ने मिलकर साहिल को रोका होता तो साक्षी की जान बच सकती थी.
अरविंद ओझा