दिल्ली में कोरोना से राहत: 24 घंटों में मिले केवल 37 मामले, सात दिनों में नहीं हुई एक भी मौत

दिल्ली में कोरोना मामलों में राहत देखने को मिली है. यहां बीते 24 घंटों में केवल 37 मामले सामने आए हैं जबकि बीते 7 दिनों में मौत का एक भी मामला नहीं आया है. 24 घंटों के दौरान 48 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

Advertisement
Delhi Corona Data Delhi Corona Data

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:03 AM IST
  • दिल्ली में 24 घंटों में मिले कुल 37 मामले
  • सात दिनों में एक भी मौत नहीं

देश और दुनिया में कोरोना के मामले अब घटने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14348 नए केस सामने आए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो 24 घंटे में कुल 37 मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमण का  कुल आंकड़ा 14,39,788 हो गया है. इस दौरान 48 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. यहां लगातार सातवें दिन एक भी मौत नहीं हुई. राजधानी में संक्रमण दर 0.06 फीसदी , जबकि रिकवरी रेट 98.23 फीसदी पर है

Advertisement

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो ये अब केवल 334 है जबकि 133 मरीज लोग होम क्वारंटाइन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.023 फीसदी पर है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,091 है और कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी पर बना हुआ है.

इधर, राजधानी में कोरोना से राहत को देखते हुए सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स 100% सीटिंग कैपेसिटी के साथ खोले जाने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि रेस्टोरेंट, बार, ऑडिटोरियम और असेम्बली हॉल अब भी 50% क्षमता के साथ ही संचालित किए जाएंगे. DDMA ने इससे सम्बंधित औपचारिक आदेश जारी किया है. बताते चलें कि इससे पहले सिनेमाघरों को सिर्फ 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही खुलने की परमीशन थी.  वहीं, शादी समारोह और अंतिम संस्कार में पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी 100 से बढ़ाकर 200 कर दी गयी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement