दिल्ली-NCR में भारी बारिश से सड़कें-अंडरपास सब जलमग्न, कई जगह जाम, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Delhi-NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में देर रात से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण सड़कें लबालब हैं, जलभराव की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त है. सुबह-सुबह घर से निकलने वाले लोगों को बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Waterlogged in Delhi-NCR due to heavy rainfall Waterlogged in Delhi-NCR due to heavy rainfall

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

Delhi-NCR Rains Update: दिल्ली-एनसीआर में देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के अधिकतर इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों से भारी जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है. 

जलभराव के बीच ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 
सड़कों पर जगह-जगह जाम के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके जलमग्न रास्तों से बचने की सलाह दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए जलभराव के कारण प्रभावित सड़क यातायात और रूट डायवर्ट की जानकारी दी है. 

Advertisement

जलभराव के कारण कई जगह जाम
जलभराव की वजह से कामकाजी लोगों को सुबह-सुबह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महरौली से बदरपुर रोड और सफदरगंज इन्क्लेव में सड़कों पर भारी जलभराव है. दिल्ली में सफरदरजंग क्षेत्र में सुबह 5.30 बजे तक 7 सेमी और पालम में 5 सेमी बारिश दर्ज हुई है. 

NH-48 और इंडिया गेट पर भी भारी जाम है. गुरुग्राम और एयरपोर्ट से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर भी गाड़ियों की रफ्तार सुस्त है. दिल्ली के कालकाजी मंदिर और नेहरू प्लेस से चिराग दिल्ली और आईआईटी दिल्ली के तरफ जाने वाली सड़क पर भी जलभराव है. 

बता दें कि बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर पानी भरने की वजह से यातायात प्रभावित होता है. दिल्ली के पॉश इलाकों से लेकर आम सड़कें तक सब जलमग्न हो जाती हैं. ऐसे में लोगों को एक बार फिर गाड़ियों की रफ्तार थमने के साथ सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

31 अगस्त तक तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली, बिहार, यूपी, गुजरात, हिमाचल और उत्तराखंड सहित ज्यादातर राज्यों में आज, 29 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 31 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो दिन रिमझिम बारिश की संभावना है.IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिन यानी शुक्रवार और शनिवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, वीकेंड पर दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे.

Delhi Weather Forecast Today 29 August, IMD Prediction

वहीं, सितंबर की शुरुआत में एक बार फिर बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. आज की बात करें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement