मॉनसून की विदाई का समय है लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले एक हफ्ते से रोज बूंदाबांदी और हल्की बारिश देखने को मिल रही है. मौसम का ये पैटर्न आज (10 सितंबर) भी जारी रहेगा. इसके बाद बारिश में तेजी आने की संभावना है. आइए जानते हैं, दिल्ली में कब तक बारिश रहने वाली है.
दिल्ली के तापमान में गिरावट
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, 11 से 13 सितंबर के बीच दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, मध्यम हवाएं चलेंगी और रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है. इन स्थितियों के चलते मौसम सुहाना होगा और अधिकतर तापमान गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस के करीब आ सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के मध्य में रहेगा. 14 सितंबर से बारिश एक बार फिर कम हो जाएगी और 15 से 17 सितंबर के बीच सबसे कम हो जाएगी.
पूरे हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
कैसी हैं मौसमी गतिविधियां?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरा दबाव बना हुआ है, जो समुद्र के ऊपर है लेकिन धीरे-धीरे तट के करीब आ जाएगा. इसके बाद ये मौसम प्रणाली भूमि पर आगे बढ़ेगी और देश के मध्य भागों से होकर गुजरेगी. इससे मॉनसून ट्रफ एक बार फिर दिल्ली के करीब आ जाएगी बल्कि, निचले स्तरों में (3,000 से 5,000 फीट के बीच) ट्रफ दिल्ली से होकर गुजरेगी. इससे बारिश का फैलाव और तीव्रता बढ़ जाएगी.
जैसे ही यह दबाव तट को पार करेगा और भूमि के अंदरूनी हिस्सों की ओर बढ़ेगा. फिर यह ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. यह मौसम प्रणाली आज, 10 सितंबर के बाद दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश के निकट पहुंचेगी. यह वह समय होगा जब मॉनसून ट्रफ दिल्ली के सबसे करीब होगी. यह प्रणाली इस क्षेत्र में काफी समय तक टिकेगी, जिससे 11 से 13 सितंबर के बीच दिल्ली और एनसीआर में मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिलेंगी.
aajtak.in