सर्जरी के बाद लौटे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ट्वीट कर दी जानकारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह अपनी सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौट आए हैं. सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. साथ ही साथ शीघ्र रिकवरी के लिए एम्स और सेना के आरआर अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की ओर से की गई देखभाल के लिए धन्यवाद.

Advertisement
सर्जरी के बाद लौटे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो- आजतक) सर्जरी के बाद लौटे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो- आजतक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • राष्ट्रपति भवन लौटे रामनाथ कोविंद
  • AIIMS में हुई थी बाईपास सर्जरी
  • सीने में दर्द की शिकायत के बाद गए थे अस्पताल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौट आए हैं. उन्हें सीने में तकलीफ होने के बाद सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रेफर किया गया था. जिसके बाद उनकी हृदय संबंधी बाईपास सर्जरी की गई. फिलहाल वह राष्ट्रपति भवन लौट आए हैं. सोमवार को राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन वापस आ गए हैं.

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह अपनी सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौट आए हैं. सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. साथ ही साथ शीघ्र रिकवरी के लिए एम्स और सेना के आरआर अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की ओर से की गई देखभाल के लिए धन्यवाद. उन्होंने कहा, मैं सभी का आभारी हूं! मुझे घर वापस आने की खुशी है.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 26 मार्च की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली स्थित सेना के आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement