अगर आप भी दिल्ली-NCR में रहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. कारण, रविवार को दिल्ली में कई रूट डायवर्ट रहेंगे. इसके चलते घर से निकलने से पहले सतर्क रहें ताकि जाम जैसी स्थिति में फंसकर आपका रविवार भी बर्बाद न हो जाए. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर दिल्ली फेज का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन सुबह करीब 11 बजे होगा और पीएम मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक यात्रा करेंगे.
इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें कहा गया है कि पूर्वी दिल्ली में वीवीआईपी दौरे के कारण कुछ सड़कों पर भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है. आम जनता को ट्रैफिक जाम से बचाने और ट्रैफिक के सुगम संचालन के लिए निम्नलिखित सड़कों पर यातायात को बंद या नियंत्रित किया जाएगा. इस दौरान कई रास्ते डायवर्ट किए जाएगा.
सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लागू रहेगा डायवर्जन
ये प्रतिबंध 5 जनवरी रविवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लागू रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि जो निवासी गाजीपुर रोड, नई अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड, नोएडा लिंक रोड की यात्रा कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय निकालें. यह सलाह विशेष रूप से उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो कार्यालय या अन्य महत्वपूर्ण काम के लिए इन क्षेत्रों से होकर यात्रा करेंगे.
इन रास्तों पर रूट रहेगा डायवर्ट-
1. एनएच-9 (सराय काले खां से यूपी गेट - दोनों कैरिज-वे)
2. एनएच-24 (सराय काले खां से यूपी गेट - दोनों कैरिज-वे)
3. गाजीपुर रोड (कोंडली से नोएडा लिंक रोड)
4. नई अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड (सरपंच चौक से हॉलिडे इन रेड लाइट)
5. गाजीपुर नाला रोड (कोंडली से नई अशोक नगर मेट्रो स्टेशन)
6. चिल्ला बॉर्डर से नई अशोक नगर मेट्रो स्टेशन
7. नोएडा लिंक रोड (चिल्ला बॉर्डर से अक्षरधाम मंदिर)
दिल्ली से मेरठ 40 मिनट में
इस फेज के उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनें पहली बार दिल्ली में प्रवेश करेंगी. यह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देगा. साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच पहले से ही 42 किलोमीटर का मार्ग चालू है, जिसमें 9 स्टेशन शामिल हैं. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर का सक्रिय हिस्सा 55 किलोमीटर में विस्तरित हो जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे.
इस नवीनतम हिस्से में 6 किलोमीटर भूमिगत है, जिसमें आनंद विहार स्टेशन शामिल है. यही पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत मार्ग पर चलेंगी. न्यू अशोक नगर पर एक ऊंचा स्टेशन भी है, दोनों ही दिल्ली में स्थित हैं. आनंद विहार भूमिगत स्टेशन नमो भारत कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है. यात्री यहां से मेरठ साउथ तक मात्र 35 मिनट में पहुंच सकेंगे. इससे यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ़ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे.
इतना होगा किराया
5 जनवरी को शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेनें प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक का किराया सामान्य कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये होगा. दिल्ली से मेरठ की यात्रा को एक तिहाई कम करने वाले इस कॉरिडोर के चालू होने से, करीब 40 मिनट में न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण पहुंचा जा सकेगा. अब तक, नमो भारत ट्रेनों ने 50 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा दी है. अन्य फेजों पर निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है.
कुमार कुणाल