पूर्वी दिल्ली में एक महिला का हत्या से सनसनी मच गई. यहां मृतका की चाकू मारकर पहले जान ले ली गई और फिर उसके शव को जलाने की कोशिश भी की गई. पुलिस ने बताया कि पांडव नगर में पीसीआर के पास एक महिला का कॉल आया कि पटपड़गंज में एक महिला बुरी तरह से जल गई है. पुलिस को फोन करने वाली महिला ने पहले प्रियंका के घर से धुआं उठता देखा था. उसने जाकर देखा तो महिला का अधजला शव घर के अंदर पड़ा था,
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि प्रियंका नाम की 27 साल की महिला जली हुई हालत में एक कमरे के फर्श पर पड़ी थी. उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके शरीर पर चाकू से हमले के 4 निशान थे. हॉस्पिटल में मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका को जलाने से पहले चार बार चाकू मारा गया था.
मामले में एफआईआर दर्ज कर, एक टीम का गठन किया गया है और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को हत्या को पीछे की वजह घरेलू विवाद के होने की आशंका है.
हिमांशु मिश्रा