14 के बदले 40 गोलियां मारने का दावा किया... विदेश में बैठे वांटेड गैंगस्टर ने करवाया राजौरी गार्डन में शूटआउट

Crime News: हिमांशु भाऊ, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एंटी गैंग है और हाल फिलहाल में दिल्ली और हरियाणा में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है. हाल ही में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हिमांशु भाऊ गैंग पर मकोका के तहत केस भी दर्ज किया हुआ है. पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए इस दावे की पुष्टि करने में जुटी है. 

Advertisement
राजौरी गार्डन में खूनी गैंगवार. राजौरी गार्डन में खूनी गैंगवार.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

विदेश में बैठे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर राजौरी गार्डन शूटआउट की जिम्मेदारी ली है. भारत से फरार होकर पुर्तगाल में वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दावा किया है- ''मैं और नवीन बाली (तिहाड़ में बंद) राजौरी गार्डन में हुए हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं. हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में राजौरी गार्डन में मारे गए शख्स का हाथ था, जिसका बदला लिया गया है और अब बाकी लोगों का नंबर नंबर आने वाला है.'' 

Advertisement

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ विदेश में बैठा है. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. लगभग एक महीने पहले इसी पश्चिमी दिल्ली में हिमांशु भाऊ ने फ्यूजन कार पर अपने शूटरों के जरिए गोलियां चलवाई थीं. जिसमें से एक शूटर को बाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मार गिराया था. 

हिमांशु भाऊ लारेंस बिश्नोई गैंग का एंटी गैंग है और हाल फिलहाल में दिल्ली और हरियाणा में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है. हाल ही में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हिमांशु भाऊ गैंग पर मकोका के तहत केस भी दर्ज किया हुआ है. पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए इस दावे की पुष्टि करने में जुटी है. 

बता दें कि मंगलवार देर शाम पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में 'बर्गर किंग' आउटलेट में 3 हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजौरी गार्डन गोलीकांड मामले में मृतक की पहचान अमन नाम के शख्स के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक अमन अशोक प्रधान गैंग से जुड़ा था.

सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर 2020 में नीरज बवानिया के रिश्तेदार शक्ति दादा की हत्या की मुखबिरी का आरोप अमन पर था. जांच के दौरान ये भी पता चला है कि अमन के बर्गर किंग में एक ट्रैप के तहत बुलाया गया था. मौके से गायब लड़की पर भी साजिश में शामिल होने का शक है.  लड़की का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. हरियाणा में उसकी पहचान कर ली गई है. तलाश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement