मॉनसून: हां, भविष्यवाणियां गलत थीं...दिल्ली पर मौसम विभाग से होती रही चूक, अब दी सफाई

Monsoon Update: लगातार गलत हुईं भविष्यवाणियों पर मौसम विभाग ने अब सफाई पेश की है. विभाग ने मॉनसून की भविष्यवाणी करने में संख्यात्मक (न्यूमेरिकल) मॉडल द्वारा इस तरह की विफलता को 'दुर्लभ और असामान्य' बताया है.

Advertisement
Monsoon Update: दिल्ली में बारिश (फाइल फोटो) Monsoon Update: दिल्ली में बारिश (फाइल फोटो)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST
  • मौसम विभाग ने पेश की सफाई
  • भविष्यवाणी के गलत होने को किया स्वीकार
  • दिल्ली में मॉनसून की गलत हुई प्रिडिक्शन

Monsoon Update: इंडियन मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (मौसम विभाग) की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून को लेकर की गईं पिछली कई भविष्यवाणियां गलत हो गईं. मौसम विभाग लगातार भविष्यवाणी करता रहा कि इस तारीख से दिल्ली में मॉनसून आ जाएगा तो कभी कोई और तारीख को लेकर दावा करता. लगातार गलत हुईं भविष्यवाणियों पर मौसम विभाग ने अब सफाई पेश की है. मौसम विभाग ने मॉनसून की भविष्यवाणी करने में संख्यात्मक (न्यूमेरिकल) मॉडल द्वारा इस तरह की विफलता को 'दुर्लभ और असामान्य' बताया है.

Advertisement

'दिल्ली के लिए गलत थीं भविष्यवाणियां'

मौसम विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर देश और दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की प्रगति के बारे में बताया. उसने स्वीकार किया कि इस बार दिल्ली के लिए उसकी भविष्यवाणियां गलत थीं और कहा कि ऐसा कम ही होता है. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि उन्होंने हाल के दिनों में दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने की सटीक भविष्यवाणी की है. विभाग ने जून के बाद से घटनाओं के सिक्वेंस के बारे में बताया और दिल्ली में मॉनसून के आगे बढ़ने की सटीक भविष्यवाणी करने में न्यूमेरिकल मॉडल की विफलता के पीछे की वजह को भी साफ किया. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 13 जून तक उत्तर-पश्चिम को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों को कवर कर लिया था.

Advertisement

IMD ने कब क्या की भविष्यवाणी?

13 जून को, न्यूमेरिकल वेदर प्रिडिक्शन (एनडब्ल्यूपी) मॉडल ने बताया था कि अनुकूल वायुमंडलीय परिस्थितियां मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अगले 48 घंटों के दौरान मॉनसून लाने में मदद कर सकती हैं. इसके अनुसार ही आईएमडी ने 15 जून तक दिल्ली में मॉनसून के आने की भविष्यवाणी की थी. इसके बाद, 16 जून को मौसम विभाग ने दिल्ली में मॉनसून के आने में देरी के संकेत दिए थे. साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में मॉनसून की धीमी प्रगति का भी संकेत दिया था. 20 जून से मौसम विभाग लगातार प्रेस रिलीज जारी करता रहा और मॉनसून में देरी के बारे में बताता रहा. इसके बाद 5 जुलाई को, मौसम विभाग ने फिर से एक रिलीज जारी कर संकेत दिया कि मॉनसून पश्चिम उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ और हिस्सों और दिल्ली में 10 जुलाई के आसपास मॉनसून आ सकता है.

मॉनसून की स्थिति की कर रहे निगरानी: IMD

आईएमडी के अनुसार, 9 जुलाई के बाद, नमी से भरी पूर्वी हवाओं के कारण उत्तर पश्चिमी भारत में बादल छाए रहे और रिलेटिव ह्यूमिडिटी में बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से इस क्षेत्र में मॉनसून का फिर से रिवाइवल हुआ है और पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर में काफी भारी बारिश हुई है. पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट वर्षा हुई है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि वे लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आने को लेकर नियमित अपडेट देते रहेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement