राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुत्तों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस माह कुत्तों द्वारा बच्चों को काटने की तीसरी भयावह घटना दिल्ली के शाहदरा जिले से सामने आई है. पीड़िता के पिता के मुताबिक, घटना 22 जनवरी शाम 7:30 बजे की है.
पीड़ित अपने पिता के साथ एक मंदिर से लौट रहा था. इस दौरान उसके पड़ोसी ने अपने पालतू कुत्तों को बाहर निकालने के लिए घर का दरवाजा खोला. गेट से बाहर निकलते ही पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चे को लेकर घर के बाहर खड़ी है. तभी सामने से दौड़ते हुए आए कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया. महिला अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करती है. इस दौरान वह सड़क पर गिर जाती है.
देखें वीडियो...
तभी कुत्ते की मालकिन भी उसे काबू करने की कोशिश करती है. लेकिन वह दोबारा बच्चे पर हमला कर देता है. इस दौरान महिला और बच्चे को बचाने के लिए एक शख्स आगे आता है. वह बच्चे को लेकर बगल के घर में घुस जाता है. महिला भी घर के अंदर आ जाती है और दरवाजा बंद कर लेती है.
मामले में पीड़ित के पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. दिल्ली पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है.
रोहिणी में बच्ची को नोंच खाया था
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले रोहिणी में अमेरिकन बुली डॉग ने सात साल की बच्ची को बुरी तरह नोंच डाला था. कुत्ते के हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई थी. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.
बच्ची के पिता ने बताया कि शाम पांच बजे उनकी बेटी श्रिनी दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से बाहर निकली थी. सीढ़ियों से नीचे उतरने के दौरान पड़ोस में रहने वाली मीनू के पालतू डॉगी ने श्रिनी को देखकर भौंकना शुरू कर दिया.
श्रिनी इससे डर गई और सीढ़ियों से नीचे की तरफ दौड़ने लगी. घबराहट में वह नीचे गिर गई, तो कुत्ते ने उसे काट लिया. कुत्ते ने हमले में उसकी दाईं बाजू के अलावा शरीर के कई अन्य हिस्सों को भी बुरी तरह नोंच डाला.
अरविंद ओझा