दिल्लीः भ्रष्टाचार के आरोप में बीजेपी ने किया निष्कासित, AAP में शामिल हुईं पार्षद पूजा

आदेश गुप्ता का बीजेपी से निष्कासित करने के संबंध में पत्र मिलने के थोड़ी ही देर बाद मुखर्जी नगर से पार्षद पूजा मदान ने दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.

Advertisement
आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं पूजा मदान (फोटोः ट्विटर) आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं पूजा मदान (फोटोः ट्विटर)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • मुखर्जी नगर से पार्षद हैं पूजा मदान
  • बीजेपी ने एएपी पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के आरोप में तीन निगम पार्षदों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने जिन पार्षदों को पार्टी से निष्कासित किया उनमें न्यू अशोक नगर की पार्षद रजनी बबलू पांडेय, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुखर्जी नगर से पार्षद पूजा मदान और साउथ दिल्ली नगर निगम के पार्षद संजय ठाकुर शामिल हैं.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार की सुबह इन तीनों पार्षदों को एक पत्र लिखा और पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किए जाने की जानकारी दी. आदेश गुप्ता का बीजेपी से निष्कासित करने के संबंध में पत्र मिलने के थोड़ी ही देर बाद मुखर्जी नगर से पार्षद पूजा मदान ने दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (एएपी) का दामन थाम लिया. पूजा मदान के एएपी में शामिल होने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है.

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एएपी पर सवाल खड़े करते हुए हमला बोला. कपूर ने कहा कि पूजा मदान को पार्टी में शामिल किया जाना यह दर्शाता है कि इस पार्टी के पास कोई वॉशिंग मशीन है जिससे वे भ्रष्ट पार्षदों को शुद्ध कर लेंगे. उन्होंने कहा कि हमें अब इंतजार रहेगा कि कब एएपी, बीजेपी से निष्कासित अन्य दोनों पार्षदों को भी अपनी पार्टी में शामिल करेगी.

Advertisement

विधायक दिलीप पांडेय ने क्या कहा

एएपी के विधायक दिलीप पांडेय ने पूजा मदान पर लगे आरोप को लेकर कहा कि अब तक इन पर कोई आरोप नहीं थे. बीजेपी ने कोई सवाल नहीं उठाए. आज जब उन्हें पता चल गया कि पूजा आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने जा रही हैं तब ये आरोप लगा रहे हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि साढ़े चार साल बाद बीजेपी को अपने निगम पार्षद भ्रष्ट नजर आते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि आपने कई बार निगम पार्षदों को अल्टीमेटम दिया. भ्रष्टाचार के आरोप सामने आने पर पहले ही निष्कासित कर देते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement