दिल्ली: घर से बाहर टहलने निकले शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही दम तोड़ा

शुरुआती जांच से पता चला है कि वारदात को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया. दिल्ली पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
35 वर्षीय समीर की गोली मारकर हत्या (Photo: ITG) 35 वर्षीय समीर की गोली मारकर हत्या (Photo: ITG)

इसरार अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:55 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में शास्त्री पार्क इलाके के बुलंद मस्जिद बिहारी चौक पर शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 35 वर्षीय समीर को अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया.

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने समीर पर चार से पांच राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मर्डर की यह दूसरी घटना है.

Advertisement

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि वारदात को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. वहीं परिजनों के अनुसार, समीर खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला था. थोड़ी ही देर बाद परिजनों को समीर की हत्या की खबर मिली.

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. साथ ही चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है.

पिछले 24 घंटे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दूसरी आपराधिक वारदात है, जिससे इलाके में दहशत है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भेज दिया है.

पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है. हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement