दिल्ली: जलभराव में करंट लगने से 50 साल के शख्स की गई जान, एक हफ्ते में दूसरी मौत

दिल्ली में जलभराव की वजह से करंट लगने पर एक शख्स की मौत हो गई. घटना रोहिणी इलाके की है जहां 50 साल के व्यक्ति की जान चली गई. बीते एक हफ्ते में ये दूसरा मामला है जब दिल्ली में जलभराव में करंट लगने से मौत हुई है. इससे पहले उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में भी घर के सामने से पानी निकालने के दौरान एक शख्स को बिजली का झटका लग गया था और उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

दिल्ली के रोहिणी इलाके में जलजमाव के दौरान करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को दिल्ली के रोहिणी इलाके में 50 साल का एक शख्स अपने घर के बाहर जलजमाव वाली सड़क के बीच से गुजरने के दौरान करंट की चपेट में आ गया था.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पीड़ित की पहचान संजय के रूप में हुई है, जो प्रेम नगर इलाके में अपने घर के बाहर जमा पानी में फिसल गया और करंट की चपेट में आ गया, उन्होंने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची लेकिन उसे पहले ही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सके. पड़ोसियों के अनुसार, रोहिणी इलाके में पिछले दो सप्ताह में यह दूसरी ऐसी घटना है, जहां जलभराव के दौरान करंट लगने से किसी व्यक्ति की जान चली गई.

उन्होंने कहा कि हर मानसून के दौरान जलभराव की समस्या की शिकायत की लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे जांच कर रहे हैं.

बता दें कि अभी एक हफ्ते पहले ही उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में भी अपने घर के पास बारिश का पानी निकालते समय बिजली का झटका लगने से 40 साल के एक व्यक्ति की जान चली गई.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि किराड़ी में रहने वाले लल्लन मिश्रा की करंट लगने से मौत हो गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने मिश्रा को बेहोश पड़ा पाया और उन्हें अस्पताल ले गई जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement