दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को नंदू गैंग के एक अहम सदस्य शिवम को गिरफ्तार किया है. शिवम हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है और उसे दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से पकड़ा गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिवम का हाथ पश्चिम विहार और द्वारका के छावला इलाकों में हुई गोलीबारी की घटनाओं में था. इन दोनों जगहों पर 6 नवंबर को कुछ बदमाशों ने एक किराना स्टोर और कार वर्कशॉप पर फायरिंग की थी.
स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अमित कौशिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शिवम को दबोचने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं थी. 23 वर्षीय शिवम को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में उसने बताया कि वह राहुल बाबा गैंग का सदस्य है, जिसका गठबंधन नंदू गैंग के साथ है. उसने यह भी खुलासा किया कि उसका मुख्य काम शूटर्स को परिवहन और आर्थिक सहायता मुहैया कराना था.
नंदू गैंग का अहम सदस्य शिवम अरेस्ट
शिवम ने पुलिस को बताया कि कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान इस गैंग का संचालन विदेश से करता है. शिवम की गिरफ्तारी से पुलिस को नंदू गैंग के नेटवर्क और इसके कार्यप्रणाली के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. पुलिस ने शिवम के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
कई वारदाताओं में शामिल रहा है शिवम
पुलिस के अनुसार, शिवम का जन्म 2001 में हुआ और उसने हरियाणा के एक सरकारी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है. फिलहाल वह रोहतक के एक कॉलेज से बीएससी कर रहा है. कॉलेज के दिनों में उसने छोटे-मोटे झगड़ों में शामिल होना शुरू किया और धीरे-धीरे हरियाणा के कुछ बदमाशों के संपर्क में आ गया.
aajtak.in