चिलचिलाती गर्मी के बीच गुडन्यूज! दिल्ली-NCR में आज बारिश की संभावना, जानें जून के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, देर शाम धूलभरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है.

Advertisement
उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप है (सांकेतिक फोटो) उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप है (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

तपती गर्मी और झुलसाने वाली धूप से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) ने मई महीने के आखिरी दिन आज (शुक्रवार), शाम के समय अचानक मौसम बदलने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, आज (शुक्रवार)  और कल (शनि‍वार) दिल्ली में धूल भरी आंधी चल सकती है. वहीं, आज न्‍यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 38 फीसदी दर्ज की गई. 

Advertisement

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दोपहर के बाद 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, जून महीने के पहले दो दिन दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.

खतरनाक गर्मी के बीच दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत के लिए राहत, जानें क्या है मौसम विभाग का नया अपडेट
 

IMD के मुताबिक, 1 जून को धूलभरी आंधी चलने और 2 जून को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि 3 जून से 8 जून तक दिन में हवाएं चलेंगी और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

Delhi Weather Forecast IMD Updates

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाली नमी के चलते अगले दो दिनों में तापमान में दो डिग्री से ज्यादा की गिरावट आ सकती है. मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप और केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों, असम और मेघालय, और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मॉनसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement