अलविदा की नमाज पर जामा मस्जिद से इमाम बुखारी की तकरीर, भाईचारे और अमन को चोट नहीं पहुंचने देंगे

रामनवमी और हनुमान जयंती पर देश के कई राज्यों से हिंसक झड़प और हिंसा की खबरें सामने आई थीं. 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी हिंसा हुई थी. अब इन सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने चिंता व्यक्त की है.

Advertisement
दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी (फाइल फोटो) दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी (फाइल फोटो)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • इमाम बुखारी ने पीएम मोदी से मिलने की जताई इच्छा
  • बुखारी ने कहा- देश का मुस्लिम और हिंदू नहीं चाहता दंगे हों

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने हाल ही में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की है. इमाम बुखारी ने कहा कि वे पीएम मोदी को पत्र लिखकर मुलाकात का समय मांगेंगे और उन्हें पूरी स्थिति के बारे में जानकारी देंगे. 

अलविदा की नमाज पर जामा मस्जिद इमाम बुखारी ने कहा, हम इस देश को सांप्रदायिक नफरत की आग में जलने के लिए नहीं छोड़ सकते. सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाली अपने दुश्मनों की साजिश को कामयाब नहीं होने दे सकते. 

Advertisement

हिंदू और मुस्लिम नहीं चाहते हिंसा हो- बुखारी

इमाम बुखारी ने कहा, हाल ही के दिनों में हमने हमने देखा है कि दूसरे धर्मों के धार्मिक स्थलों से जुलूस निकाले गए. इस दौरान दूसरे धर्म के खिलाफ नारेबाजी की गई. तलवारों, बंदूकों का खुलेआम प्रदर्शन किया गया. इमाम बुखारी ने कहा, हिंदू और मुस्लिम दोनों नहीं चाहते हिंसा हो. सभी कोरोना के चलते पहले से ही आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

नरेंद्र मोदी सबके प्रधानमंंत्री- इमाम बुखारी

इमाम बुखारी ने कहा, मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि अगर सांप्रदायिक मतभेद और नफरत बढ़ती रही तो क्या यह देश के पक्ष में है? उन्होंने कहा, हिंदू और मुस्लिम दोनों ने देश के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने कहा, पीएम पूरे देश का होता है, न कि किसी विशेष धर्म का. हम पीएम मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगेंगे. हमें उम्मीद है कि वे समय देंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement