'17 महीने से नहीं मिला वेतन, ...धरने पर बैठ जाएंगे', केजरीवाल के आवास के बाहर जुटे इमामों की चेतावनी

इमामों ने कहा कि हम केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि आखिर उनकी सरकार हमें वेतन क्यों नहीं दे रही है. हमें हर बार आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन सैलरी को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि मैं ये चाहता हूं कि वो आकर बोल दें कि हमारी सैलरी क्यों नहीं जा रही है.

Advertisement
केजरीवाल के आवास के बाहर इमामों का प्रदर्शन. केजरीवाल के आवास के बाहर इमामों का प्रदर्शन.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच सोमवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों ने वेतन मुद्दे पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इमामों ने कहा कि पिछले 18 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली. लेकिन अरविंद केजरीवाल उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

क्या बोले वक्फ बोर्ड के इमाम

Advertisement

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रसीदी ने कहा, '17 महीने हो गए हैं (एक दिन बाद 18 महीने हो जाएंगे) और हमारा वेतन नहीं दिया गया है. हम पिछले 6 महीनों से इस समस्या को लेकर मुखर हैं. हम सीएम, एलजी और सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों से मिल चुके हैं. लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. यही कारण है कि हम सभी आज यहां पहुंचे हैं... अगर उन्होंने हमें अभी जवाब नहीं दिया तो हम यहीं धरने पर बैठेंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमें हमारी तनख्वाह नहीं मिल जाती...'

रसीदी ने कहा कि हम केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि आखिर उनकी सरकार हमें वेतन क्यों नहीं दे रही है. हमें हर बार आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन सैलरी को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि मैं ये चाहता हूं कि वो आकर बोल दें कि हमारी सैलरी क्यों नहीं जा रही है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'वोटर लिस्ट में होता रहता है बदलाव, 6 जनवरी को आएगी फाइनल लिस्ट', केजरीवाल के आरोपों पर EC की सफाई

पहले भी कर चुके हैं केजरीवाल से मिलने की कोशिश

इससे पहले भी इमाम केजरीवाल से मिलने की कोशिश कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले इमामों ने आज तक से बात करते हुए कहा था,'हमें राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए. हम यहां इसलिए आए हैं, क्योंकि दिल्ली के इमामों और मुअज्जिनों को पिछले 17 महीनों से सैलरी नहीं दी गई है.' दिल्ली के इमामों का कहना है कि उन्हें वक्फ बोर्ड से सैलरी नहीं मिली है. 

मौलाना साजिद रसीदी का कहना है कि उनकी मांग मानते हुए 17 महीनों से लंबित वेतन जारी किया जना चाहिए. इससे करीब 250 इमाम परेशान हैं. उनका वेतन मात्र 18000 रुपये प्रति माह है. पिछले 17 महीनों से वेतन लंबित है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement