दिल्लीः मक्कड़ अस्पताल में भीषण आग से अफरा तफरी, तबाह हो गया डॉक्टर्स का आवास

पूर्वी दिल्ली के प्रियदर्शनी विहार स्थित मक्कड़ अस्पताल में आग लग गई. अस्पताल के चौथे फ्लोर पर आग लगने से अफरातफरी मच गई. इसी फ्लोर पर अस्पताल के डॉक्टर रहते हैं.

Advertisement
अस्पताल का चौथा फ्लोर आग से तबाह हो गया अस्पताल का चौथा फ्लोर आग से तबाह हो गया

अरविंद ओझा / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • अस्पताल के फोर्थ फ्लोर पर लगी आग
  • सभी मरीजों को रेस्क्यू किया गया है

पूर्वी दिल्ली के प्रियदर्शनी विहार इलाके में स्थित मक्कड़ अस्पताल में सुबह भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग सुबह 8:15 बजे लगी है. इसके चलते अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. बता दें कि हादसा अस्पताल की चौथी मंजिल पर हुआ. हॉस्पिटल के फोर्थ फ्लोर पर ही डॉक्टरों का आवास है.

हादसे की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई. आनन फानन में 4 फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गईं. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के चौथे फ्लोर पर लगी थी. इस फ्लोर पर अस्पताल के डॉक्टर्स का आवास है. 

Advertisement


आग लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही डॉक्टरों को भी रेस्क्यू कर लिया है. फायर ब्रिगेड की गड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

बता दें कि मक्कड़ अस्पताल के अलावा दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भी शुक्रवार को आग लग गई थी. जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की बहुत सी गाड़ियां पहुंच गई थीं. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है. यह आग सफदरजंग हॉस्पिटल के लिफ्ट रूम में मौजूद स्टेपलाइजर में लगी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement