दिल्ली: कार सवार ने गैंगस्टर नीरज बवाना के रिश्तेदार को मारी टक्कर, घटना CCTV में कैद

दिल्ली के मुंडका में एक तेज रफ्तार कार एक कार्यालय में जा घुसी, जिससे गैंगस्टर नीरज बवाना के रिश्तेदार और निर्दलीय उम्मीदवार रामबीर शौकीन घायल हो गए. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि शौकीन ने इस घटना को विपक्ष की साजिश बताया है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • मुंडका,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

दिल्ली के बाहरी इलाके मुंडका में एक तेज रफ्तार कार ने निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व विधायक रामबीर शौकीन के कार्यालय में टक्कर मार दी. इस हादसे में शौकीन घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना पर पुलिस का कहना है कि यह घटना उस समय हुई जब कार चालक सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि कार चालक ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर संतुलन बिगड़ने के कारण सीधे शौकीन के कार्यालय में घुस गई. पुलिस ने बताया कि चालक की गलती के कारण यह दुर्घटना हुई, लेकिन मामले की जांच जारी है. बता दें, रामबीर शौकीन गैंगस्टर नीरज बवाना के रिश्तेदार हैं. 

गैंगस्टर नीरज बवाना के रिश्तेदार सड़क दुर्घटना में घायल

रामबीर शौकीन ने इस घटना को विपक्ष की साजिश बताया और कहा कि यह एक सोची-समझी योजना के तहत किया गया हमला हो सकता है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में यह एक दुर्घटना लग रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बता दें, शौकीन पूर्व में मुंडका से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. साल 2015 में उन्हें महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत गिरफ्तार किया गया था, जब उनकी एक संपत्ति से AK-47 बरामद की गई थी. 2018 में पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद उन्हें 2020 में फिर से गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement