फैक्ट चेक: हाल की नहीं, दो साल पहले प्रयागराज कुंभ की है योगी आदित्यनाथ की ये तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर दावा ये किया जा रहा है कि ये उत्तराखंड कुंभ की तस्वीर है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
योगी आदित्यनाथ की ये तस्वीर हरिद्वार के महाकुंभ की है और इसी वजह से वे कोरोना संक्रमित हुए.
सच्चाई
ये तस्वीर अभी की नहीं बल्कि 2019 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए कुम्भ मेले की है जब योगी ने संगम में डुबकी लगाई थी.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

देश में चारों तरफ कोरोना महामारी कहर ढा रही है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें योगी आदित्यनाथ भगवा कपड़ा पहने कुछ लोगों के साथ नदी में स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट में तंज करते हुए दावा किया जा रहा है कि तस्वीर हाल-फिलहाल की है और इस तरह नहाने की वजह से ही योगी कोरोना पॉजिटिव हुए. पोस्ट के कमेंट में कुछ लोग तस्वीर को हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ से जोड़ रहे हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. ये तस्वीर अभी की नहीं बल्कि 2019 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए कुंभ मेले की है जब योगी ने संगम में डुबकी लगाई थी.

इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "#योगी_आदित्यनाथ हुए #कोरोना पोज़िटिव, ये कौनसी #जमात में जाकर आये थे!". भ्रामक दावे के साथ ये तस्वीर फेसबुक पर 1000 से भी ज्यादा बार शेयर हो चुकी है. ट्विटर पर भी इस तस्वीर को शेयर (https://bit.ly/3alWDP0) किया जा रहा है. वायरल पोस्ट  का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
 
तस्वीर को रिवर्स करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. हमें कुछ रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें ये तस्वीर मौजूद थी. ये तस्वीर 29 जनवरी 2019 की है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में हुए अर्धकुंभ में प्रदेश के कुछ कैबिनेट मंत्रियों के साथ डुबकी लगाई थी. स्नान से पहले प्रयागराज में खास कैबिनेट की मीटिंग भी हुई थी. ये मीटिंग इसलिए खास थी क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ था कि योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग राजधानी लखनऊ से बाहर हुई हो.

Advertisement

तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह  भी फरवरी 2019 में योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज कुंभ में पहुंचे थे. अमित शाह के इस स्नान की भी एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल हो रही है.

इस तस्वीर को भी अभी चल रहे हरिद्वार महाकुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है. इंडिया टुडे मलयालम ने इस पोस्ट को भी खारिज करते हुए खबर  छापी है.  

हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली जिसमें योगी के हरिद्वार महाकुंभ में पहुंचने का जिक्र हो. अगर कोरोना के दौरान योगी हरिद्वार महाकुंभ में शामिल होते तो ये एक बड़ी खबर बनती. सरकारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में 2630 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 572 मामले हरिद्वार के हैं. कुंभ में कई साधु संतों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें भी आ रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते नागा संन्यासियों के श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा सहित कुछ अखाड़ों ने कुंभ विसर्जन की घोषणा कर दी है.

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement