दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर सोमवार को कई मिनट तक बिजली गुल रहने से मामूली व्यवधान उत्पन्न हुआ. यात्रियों ने फ्लाइट सर्विस में देरी की शिकायत की. हालांकि, एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि बिजली कटने के कारण कोई भी उड़ान प्रभावित नहीं हुई.
आईजीआईए के प्रवक्ता ने कहा, 'दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (DTL) ग्रिड में वोल्टेज असंतुलन ने कुछ समय के लिए सभी टर्मिनलों को प्रभावित किया, जिससे बैगेज जमा करने और ई-गेट सेवांए प्रभावित हुईं'. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में यात्रियों ने टर्मिनल 3 पर 'घुटन' महसूस होने की शिकायत की क्योंकि उन्हें लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ रहा था और बिजली नहीं होने के कारण सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था.
एक यात्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'बिजली कट होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट का टी3 टर्मिनल पूरी तरह से बंद है! कोई काउंटर नहीं, कोई डिजी यात्रा नहीं, कुछ भी काम नहीं कर रहा. यह चौंकाने वाला है'. एक अन्य यात्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, '15 मिनट से टी3 टर्मिनल पर लाइट नहीं है. पानी, कॉफी, कोई भी जरूरी खाने का सामान नहीं खरीद सकते. क्या हम इसी के लिए इतने पैसे देते हैं? क्या कोई इस पर गौर कर सकता है?'
दिल्ली एयरपोर्ट के एक्स हैंडल ने यात्रियों को जवाब देते हुए कहा, 'हम निश्चित रूप से अपने यात्रियों को ऐसा अनुभव प्रदान नहीं करना चाहते हैं. हमने आपकी प्रतिक्रिया को विधिवत नोट कर लिया है और इस पर गौर करने के लिए संबंधित टीम के साथ इसे साझा किया है'. दिल्ली एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल में एयर कंडीशनर ने इलेक्ट्रिसिटी आउटेज के के कारण काम करना बंद कर दिया, लेकिन जल्द ही बिजली बहाल हो गई.
aajtak.in