देश भर में 25 मार्च यानी सोमवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. होली के दिन दिल्ली मेट्रो दोपहर 2.30 बजे तक नहीं चलेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस संबंध में अपने आधिकारिक X हैंडल पर 25 मार्च के लिए मेट्रो की टाइमिंग को लेकर जानकारी दी है. डीएमआरसी के मुताबिक, होली के दिन यानी 25 मार्च (सोमवार) को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
होली के मौके पर 25 मार्च के दिन मेट्रो सेवा सभी लाइनों पर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी. उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
दोपहर 2 बजे तक नहीं चलेंगी DTC बसें
होली के दिन, 25 मार्च को दोपहर दो बजे तक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसें नहीं चलेंगी. इसके बाद सीएनजी व इलेक्ट्रिक डिपो की कुल 25 प्रतिशत बसें ही सड़कों पर उतरेंगी. दरअसल, यात्रियों की संख्या में कमी होने के कारण ये फैसला लिया गया है.
aajtak.in