Delhi Metro: होली के दिन कितने बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो? DMRC ने जारी किया टाइम शेड्यूल

होली के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर 25 मार्च के लिए मेट्रो की टाइमिंग को लेकर जानकारी दी है.

Advertisement
दिल्ली मेट्रों दिल्ली मेट्रों

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

देश भर में 25 मार्च यानी सोमवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. होली के दिन दिल्ली मेट्रो दोपहर 2.30 बजे तक नहीं चलेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस संबंध में अपने आधिकारिक X हैंडल पर 25 मार्च के लिए मेट्रो की टाइमिंग को लेकर जानकारी दी है. डीएमआरसी के मुताबिक, होली के दिन यानी 25 मार्च (सोमवार) को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

Advertisement

होली के मौके पर 25 मार्च के दिन मेट्रो सेवा सभी लाइनों पर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी. उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.

दोपहर 2 बजे तक नहीं चलेंगी DTC बसें
होली के दिन, 25 मार्च को दोपहर दो बजे तक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसें नहीं चलेंगी. इसके बाद सीएनजी व इलेक्ट्रिक डिपो की कुल 25 प्रतिशत बसें ही सड़कों पर उतरेंगी. दरअसल, यात्रियों की संख्या में कमी होने के कारण ये फैसला लिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement