फ्रांसीसी अर्थशास्त्री ने नोटबंदी को सफल राजनीतिक तख्तापलट दांव बताया

विश्व प्रसिद्ध फ्रांसीसी अर्थशास्त्र "गाय सॉरमैन" ने नोटबंदी को एक सफल राजनीतिक तख्तापलट दांव कहा है. इसके अलावा यह भी कहा कि यह भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म करने में विफल रही. सॉरमैन का मानना है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अभी और कदम उठाए जाने की जरूरत है.

Advertisement
नोटबंदी पर अर्थशास्त्री "गाय सॉरमैन" का ब्यान नोटबंदी पर अर्थशास्त्री "गाय सॉरमैन" का ब्यान

BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

विश्व प्रसिद्ध फ्रांसीसी अर्थशास्त्र गाय सॉरमैन ने नोटबंदी को एक सफल राजनीतिक तख्तापलट दांव कहा है. इसके अलावा यह भी कहा कि यह भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म करने में विफल रही. सॉरमैन का मानना है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अभी और कदम उठाए जाने की जरूरत है. सॉरमैन ने एक साक्षात्कार में कहा कि नोटबंदी एक सफल राजनीतिक तख्तापलट दांव था जिसकी भारतीयों ने सराहना भी की. मोदी सरकार ने नोटबंदी का कदम उठाकर ये दिखाया कि वह भ्रष्टाचार को लेकर बहुत चिंतित हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालाधन, जाली नोट और भ्रष्टाचार पर एक बड़ा दांव मारते हुए पिछले साल 08 नवंबर को 500 और 1000 के नोटों को अमान्य करने की घोषणा की थी. सॉरमैन ने यह भी कहा कि उन्होंने वाणिज्य लेन-देन को भी बाधित किया तथा बड़े स्तर पर अर्थव्यवस्था की गति भी धीमी कर दी. लेकिन क्या इससे भ्रष्टाचार रुका? नहीं. सॉरमैन ने यह भी कहा कि सरकार भ्रष्टाचार की मूल वजह यानी अत्यधिक विनियमन के खिलाफ उच्च कदम उठा न सकीं. इन विनियमों की वजह से किसी भी स्तर पर नौकरशाहों को बेरोक ताकत मिल जाती हैं.

इकोनॉमिक्स डज नॉट लाइ: ए डिफेंस ऑफ फ्री मार्केट इन टाईम ऑफ क्राइससि समेत कई किताबें लिख चुके फ्रांसीसी अर्थशास्त्री सॉरमैन ने कहा कि नये नियमों के हिसाब से भ्रष्टाचार के तौर तरीके बदले गए हैं नोटबंदी के दौरान भाजपा, राज्य सरकार ने कई स्थानीय निकायों और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी जीता. हालांकि उन्होंने मोदी सरकार की इस समझ के लिए सराहना भी की. तो वही वृद्धि को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका बताया. उन्होंने भारतीय उद्यमियों, बड़ी कंपनियों और नये एवं छोटे पूंजीपतियों को अनुमानित, एवं नई पद्धति की आजादी भी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement