दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के लिए मस्जिद में 10 बेड का बना कोविड केयर सेंटर

मोहम्मद सलीम ने बताया कि दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या और अस्पताल में जगह की कमी होने की वजह से मरीजों की केयर नहीं हो पा रही है और लोगों की जानें जा रही हैं.

Advertisement
मस्जिद में कोविड केयर सेंटर (फोटो- आजतक) मस्जिद में कोविड केयर सेंटर (फोटो- आजतक)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना मरीजें के लिए कोविड केयर सेंटर
  • मस्जिद के अंदर बना 10 बेड का कोविड केयर सेंटर

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बढ़ते मरीजों के केयर के लिए पहली बार मस्जिद में भी कोरोना केयर सेंटर की शुरुआत हुई है. साउथ दिल्ली के ग्रीनपार्क स्थित मस्जिद में अभी शुरुआती 10 बेड का इंतजाम किया गया है, जहां कोरोना मरीज रह सकते हैं. मस्जिद अथॉरिटी की तरफ से मरीजों के तीमारदारों के लिए अलग रहने की व्यवस्था भी की गई है.

Advertisement

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए शुरुआती 10 बेड के साथ केयर सेंटर की शुरुआत की गयी है. इस मस्जिद के मैनेजिंग सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम ने बताया कि दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या और अस्पताल में जगह की कमी होने की वजह से मरीजों की केयर नहीं हो पा रही है और लोगों की जानें जा रही हैं. ट्रस्टी ने कहा कि यह रमजान का पवित्र महीना है और इस महीने में हम पैगंबर मोहम्मद की सभी बातों का खास तौर से पालन करते हैं.

मस्जिद के ट्रस्ट के सदस्य ने बताया कि यह रमजान का पवित्र महीना चल रहा है जिसमें सभी मस्जिद में नमाज पढ़ने आते हैं. पर अभी कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की आवाजाही कम है. जो लोग आते हैं उनका सबसे पहले टेम्परेचर चेक किया जाता है फिर ऑक्सीजन लेवल और उसके बाद उन्हें सैनिटाइज किया जाता है. तभी मस्जिद में प्रवेश मिलता है.

Advertisement

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 हजार 235 नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 लाख 22 हजार 286 तक पहुंच गई. शहर में संक्रमण की दर 32.82 दर्ज की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement