राष्ट्रीय राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के इन इलाकों में हुई झमाझम बारिश

दिल्ली- एनसीआर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई. वहीं बारिश के साथ कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी चली और तेज हवाओं से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

सत्या शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक बदल गया है. दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई. बारिश के साथ कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी चलना शुरू हो गई और तेज हवाओं से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया. 

दिल्ली और नोएडा मे अचानक मौसम ने करवट ली और काले बादल छा गए,जिसके बाद झमाझम बारिश होने लगी. बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई. पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार, गोकुल पुरी, शास्त्री इलाके में काफी तेज हवाएं चलने से पेड़ जोर-जोर से हिलने लगे. 

Advertisement


मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज यानी 23 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी. इस दौरान तेज हवाएं चलने के आसार भी जताए गए थे. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर का तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है. हालांकि, आज मौसम के इस बदले मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. 

IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में कैसा रहेगा मौसम

IMD के अनुसार, दिल्ली से सटे नोएडा में आज झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई. इसके अलावा इस पूरे सप्ताह नोएडा का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

Advertisement

IMD के मुताबिक, गाजियाबाद में इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. 

आईएमडी के अनुसार, गुड़गांव में 26 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं इस पूरे हफ्ते गुड़गांव का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement