दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है. दोपहर बाद राजधानी और उससे सटे इलाकों के आसमान में बादल छाए हुए हैं. कुछ स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश भी दर्ज की गई है. जुलाई महीने में दिल्ली में जोरदार बारिश दर्ज की गई थी. इससे यमुना का जलस्तर भी बढ़ गया था. कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन गई थी. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले कुछ घंटे में तेज बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी , लाजपत नगर, कालकाजी, तुगलकाबाद, सीमापुरी , दिलशाद गार्डन, सहादरा सीलमपुर , विवेक विहार, अक्षरधाम और ग्रेटर, फ़रीदाबाद में जोरदार बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी तेज बारिश की पूरी संभावना है.
दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज यानी मंगलवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ, नई दिल्ली में तेज बारिश भी देखने मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार और गुरुवार को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
नोएडा के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा में आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के बारिश दर्ज की जा सकती है . यहां के अधिकतम तापमान में एक प्वाइंट की कमी दर्ज की जा सकती है. आईएमडी के मुताबिक, नोएडा में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. वहीं, 5 अगस्त को नोएडा में झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं.
पहाड़ों पर आफत बनकर बरसी बारिश
बता दें इस वक्त देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. पहाड़ों पर बारिश आफत लेकर आई है. हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते कई रास्तों पर आवाजाही बंद है. इसके अलावा आर्थिक रूप से भी दोनों ही राज्यों को भारी नुकसान हुआ है.
कुमार कुणाल