फरवरी में रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बाद इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में नर्मी देखने को मिली लेकिन ये स्थिति अब बदलने वाली है और जल्द ही एक बार फिर गर्मी सताने वाली है. फरवरी के महीने ने इस बार 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि इसके बाद एक बार फिर कोहरे की वापसी के साथ गुलाबी ठंड देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक आज से फिर अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा.
फिर एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ
दरअसल 25 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर एक्टिव हो रहा है, जिससे तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. बता दें कि आमतौर पर फरवरी के महीने में मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस देखने को मिलते हैं, जिनसे बारिश भी होती है और तापमान भी अधिक नहीं बढ़ता है लेकिन इस साल मजबूत की जगह कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं. वो भी एक के बाद एक, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.
मैदानी इलाकों में आती हैं गर्म हवाएं
वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक तरह का एंटी साइक्लोनिक मूवमेंट पैदा करता है यानी हवा क्लॉक वाइज़ घूमती है. इसी वज़ह से भारत के रेगिस्तानी इलाकों के साथ-साथ पाकिस्तान के बलूचिसतान से गर्म हवाएं पश्चिमी भारत होते हुए उतरी मैदानी इलाकों का रुख कर रही हैं और वहां गर्मी बढ़ा रही हैं.
अधिकतम तापमान में होगा इजाफा
आज के तापमान की बात करें तो न्यूनतम में कोई फेरबदल की उम्मीद नहीं है. ये आज यानी 24 फरवरी को भी 11 डिग्री सेल्सियस ही रहने की उम्मीद है. हालांकि अधिकतम तापमान एक बार फिर 30 की सीरीज में लौटता नजर आ रहा है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस हो सकता है और हल्के बादल छाए रह सकते हैं. अगले एक हफ्ते तक ये तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़त के साथ ये 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
बेहतर हुई दिल्ली की हवा
प्रदूषण की बात करें तो हवा की गति में तेजी के साथ ये पिछले दो दिन से बेहतर स्थिति में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज (शुक्रवार) सुबह 8 बजे के वक्त दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 158 दर्ज किया गया, जो मध्यम स्थिति है. दिल्ली के कुछ इलाकों को छोड़कर आज लगभग सभी इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से 200 के बीच दर्ज किया गया.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. हालांकि माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में कमी देखने को मिलेगी.
aajtak.in