दिल्ली: सुल्तानपुरी में दो स्कूली छात्रों पर चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी क्षेत्र का है जहां अलग-अलग जगह पर अपराधियों ने दो नाबालिक स्कूली छात्रों पर चाकू से खुलेआम हमला कर दिया.

Advertisement
घायल दोनों छात्रों का इलाज जारी है. -सांकेतिक तस्वीर घायल दोनों छात्रों का इलाज जारी है. -सांकेतिक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST
  • दोनों छात्रों पर हमले के कारणों का पता नहीं
  • छात्रों के होश में आने का इंतजार कर रही पुलिस

दिल्ली के सुल्तानपुरी में दो स्कूली छात्रों पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है. वारदात के बाद दोनों छात्रों को खून से लथपथ हालत में संजय गांधी स्मारक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल, वारदात के कारणों और आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस दोनों बच्चों के होश में आने का इंतजार कर रही है. साथ ही घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पहले बच्चे पर B4 अम्बेडकर पार्क के बाहर हमला किया गया जबकि दूसरे छात्र पर B2 नाग मन्दिर के पास तिकोने पार्क में चाकू से हमला किया गया. पुलिस की माने तो बच्चों के होश में आने पर कारणों का पता लगेगा कि किन लोगों ने और किस कारण से वारदात को अंजाम दिया है. दोनों जगहों पर बच्चों पर हमला करने वाले अपराधी एक हैं या फिर अलग-अलग. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से और बच्चों के परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी है. फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है जिससे अपराधियों तक पहुंचा जा सके. 

चाइनीज चाकू बेचने वाले गैंग को पकड़ा

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को ही कुरियर के जरिए चाइनीज चाकू की सप्लाई का खुलासा हुआ है. साउथ दिल्ली की पुलिस ने करीब 15 हजार चाकू बरामद किया है. दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट के चितरंजन पार्क (CR पार्क) थाने की पुलिस ने चाइनीज बटनदार चाकू बेचने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी अब तक करीब चार हजार चाकू बेच चुके हैं. बता दें कि बटनदार चाकू सिर्फ क्राइम में इस्तेमाल होते हैं. बटनदार चाकू मिलने पर आर्म्स एक्ट के मुकदमा दर्ज होता है. इन चाकुओं का इस्तेमाल मर्डर करने में ज्यादातर किया जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement