दिल्ली के सरकारी स्कूल में छात्र ने टीचर को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के इंद्रपुरी में एक सरकारी स्कूल में छात्र ने अपने शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया है. शिक्षक को गंभीर हालत में बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि 12वीं कक्षा के स्टू़डेंट ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक छात्र ने अपने शिक्षक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

दिल्ली के इंद्रपुरी में एक सरकारी स्कूल में छात्र ने अपने शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया है. शिक्षक को गंभीर हालत में बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि 12वीं कक्षा के स्टू़डेंट ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement

मायापुरी इलाके में ASI की चाकू गोदकर हत्या

इससे पहले मायापुरी इलाके में दिल्ली पुलिस के एएसआई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. घटना उस दौरान हुई थी जब मोबाइल छीनने वाले आरोपी अनीस को एएसआई शंभू दयाल पकड़ कर ले जा रहे थे. तभी अनीस ने मौका पाकर चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए थे. 

हाथ में डंडा लिए शंभू दयाल ने फिर भी हत्यारे अनीस को खदेड़ दिया था. चाकू मारने के बाद अनीस ने जमकर हंगामा मचाया था और पुलिस से बचने के लिए बिल्डिंग में घुसकर मजदूर को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया था. पुलिस ने घटना वाले दिन यानी 4 जनवरी को ही अनीस को गिरफ्तार कर लिया था. मगर, अब उस दिन का वीडियो 10 जनवरी को वायरल हुआ.  

Advertisement

मोबाइल लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे ASI

चाकू के हमले से घायल हुए दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. दरअसल, 4 जनवरी को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि मायापुरी फेस वन इलाके की झुग्गी में एक शख्स का किसी ने मोबाइल छीन लिया है. इसके बाद एएसआई शंभू दयाल मौके पर पहुंचे थे और मोबाइल छीनने वाले आरोपी अनीस को पकड़ कर ले जा रहे थे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement