दिल्ली के रोहिणी में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने मुठभेड़ के बाद टिल्लू गैंग के दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है. वे अमित लकड़ा नाम के शख्स की हत्या में शामिल थे. स्पेशल सेल ने दोनों को पैर में गोली मारी और फिर अरेस्ट कर लिया. इनमें एक का नाम अंकित और दूसरे का नाम खेला बताया जा रहा है, जिनमें अंकित ने अमित को गोली मारी थी, जबकि खेला ने उसकी साजिश रची थी.
स्पेशल सेल की टीम ने बताया कि दोनों शूटर्स टिल्लू गैंग से जुड़े थे, जिन्होंने मुंडका में अमित नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या की थी. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान गैंग के दोनों बदमाशों ने भी गोलियां चलाई. दोनों तरफ से छह राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बवाना गैंग के दो खूंखार बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और गोलियां बरामद
गोगी गैंग से जुड़ा था अमित लकड़ा
अमित लकड़ा गोगी गैंग का सदस्य था और दो साल से गैंग से जुड़ा था. उसकी उम्र 22 साल थी और लूटमारी मामले में जेल से रिहाई के कुछ दिनों बाद ही 9 नवंबर को उसकी हत्या कर दी गई थी. शूटर्स ने उसे उसके घर के पास ही छह राउंड गोली मारी थी.
दिल्ली में बढ़ी गोलीबारी की घटनाएं
दिल्ली में बीते कुछ महीने में गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें अलग-अलग गैंग्स ने उत्पात मचाई है. लॉरेंस बिश्नोई और टिल्लू गैंग जैसे गैंग्स ने राजधानी में फिरौती की मांग के साथ डराने और हत्या करने के लिए गोलीबारी की है, जिसमें ग्रेटर कैलाश, नारायणा, नांगलोई और रानी बाग जैसे इलाके में ऐसी घटनाएं देखी गईं.
यह भी पढ़ें: पति जेल में बंद, पत्नी संभाल रही गैंग... कौन है राजस्थान की लेडी डॉन मनीषा चौधरी, जिसने मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
नवंबर में गोगी गैंग ने मांगी थी 10 करोड़ की फिरौती
एक घटना 4 नवंबर को भी हुई जिसमें एक प्लाइवुड शोरूम को टार्गेट किया गया था और गोगी गैंग ने इसे अंजाम दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंग ने दस करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, और साथ ही शूटर्स ने जितेंद्र गोगी और कुल्दीप फज्जा की तस्वीर के साथ पोस्टर भी लगा दिए थे.
हिमांशु मिश्रा