दिल्ली में बवाना गैंग के दो खूंखार बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और गोलियां बरामद

दिल्ली में पुलिस ने बवाना गैंग के दो खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक स्पेशल ऑपरेशन के तहत दोनों अपराधियों को पकड़ा गया और उनसे कई पिस्टल और गोलियां भी बरामद की गई हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों पर हत्या और लूट के कई मामले पहले से दर्ज हैं. एक आरोपी पेरोल मिलने के बाद फरार हो गया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बवाना गैंग के दो सदस्यों को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के चाणक्य पैलेस इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राकेश (48) और अखिल (28) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्तौल, और एक अत्याधुनिक हथियार समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किए  हैं. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राकेश बड़ा अपराधी है और उस पर हत्या, लूट और वसूली समेत आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

राकेश ने पहले अपने चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन बाद में आर्थिक लाभ के लिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगा. अखिल जो बवाना गैंग का एक सहयोगी है उस पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और लूट शामिल है.

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को एक विशेष ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया है, इनकी गिरफ्तारी से गैंग की गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. इस कार्रवाई को लेकर पुलिस ने कहा कि गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है. अधिकारी ने आम लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement