राजधानी दिल्ली में ठंड का टॉर्चर तो लोगों की अग्नि परीक्षा ले ही रहा है, उसके साथ खराब होती हवा ने भी स्थिति को बेकाबू करने का काम किया है. उसी वजह से इस समय दिल्ली में GRAP की तीसरी स्टेज जारी कर दी गई है. वहीं 10-12 जनवरी तक BS-III पेट्रोल, BS-IV डीजल 4-पहिया वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है.
इस समय दिल्ली में प्रदूषण सीवियर कैटेगरी में चल रहा है, ठंड की वजह से स्थिति और ज्यादा खराब हुई है. इसी को देखते हुए कुछ समय के लिए GRAP का तीसरा चरण लागू किया गया है. चरण III के तहत प्रतिबंधों में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गैर-आवश्यक निर्माण और विध्वंस, स्टोन क्रशर और खनन गतिविधियों को बंद करना शामिल है. अब कब तक ये प्रतिबंध लागू रहते हैं, ये स्पष्ट नहीं है.
अब इस समय दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति तो बेहाल करने वाली है ही, इसके साथ-साथ ठंड का अटैक भी जबरदस्त है. स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान, गंगा के मैदानी इलाकों में घना कोहरा जारी रह सकता है. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है. हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. बता दें कि दिल्ली में सर्दी का सितम है तो वहीं, राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर भी हाड़ कंपाने वाली ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर झेल रहे हैं. राजस्थान के माउंट आबू में तो पारा माइनस 6 डिग्री तक लुढ़क गया है. वहीं दूसरी तरफ अगले 2 दिन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार में फिर शीतलहर चलेगी. जिससे तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है.
aajtak.in