दिल्ली: नजफगढ़ में हेड कॉन्स्टेबल ने फंदे से लटककर की आत्महत्या

हेड कॉन्स्टेबल ने अपने घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया. वह द्वारका साउथ थाने में तैनात था. हेड कॉन्स्टेबल शादीशुदा था और उसकी 3 बेटियां हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • हेड कॉन्स्टेबल ने फंदे से लटककर किया सुसाइड
  • दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का है मामला

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में सोमवार को एक हेड कॉन्स्टेबल ने सुसाइड कर लिया. हेड कॉन्स्टेबल ने अपने घर में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. सुसाइड की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई घर में कोहराम मच गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया. 

बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल का नाम महेश है. वह द्वारका साउथ थाने में तैनात था. महेश शादीशुदा था और उसके 3 बेटियां हैं. सोमवार को हेड कॉन्स्टेबल महेश ने अपने घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. 

Advertisement

शुरुआती जांच में पता चला है कि कि हेड कॉन्स्टेबल महेश कल (रविवार) 4 से 12 बजे की ड्यूटी करके घर गए थे. उसके बाद आज सुबह उनकी मौत की खबर आई.  

हेड कॉन्स्टेबल ने सुसाइड क्यों किया, इसके पीछे की क्या वजह रही है इसकी जांच जारी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, महेश की मौत से परिजन गमगीन हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement