दिल्ली: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मिले पुलिस कमिश्नर, दी दिवाली की बधाई

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने दिवाली के अवसर पर विभिन्न ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से मिले और उन्हें शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने पुलिस स्टाफ आवासीय कॉलोनियों का भी दौरा किया.

Advertisement
ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से मिले कमिश्नर और बांटी मिठाई ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से मिले कमिश्नर और बांटी मिठाई

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST
  • विभिन्न पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से मिले आयुक्त
  • पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिले एस एन श्रीवास्तव
  • बच्चों में बांटी मिठाई, पदोन्नति का दिया आश्वासन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जब सब दिवाली का जश्न मनाने में व्यस्त थे, उस समय पुलिसकर्मी परिवार से दूर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और यह सुनिश्चित कर रहे थे कि प्रकाश के इस उत्सव में कहीं किसी तरह की बाधा न आए. वहीं पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ड्यूटी पर तैनात ऐसे पुलिसकर्मियों से मिले और यह बताया कि सीनियर अफसर उनके साथ एक परिवार की तरह खड़े हैं. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने दिवाली के अवसर पर विभिन्न ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से मिले और उन्हें शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने पुलिस स्टाफ आवासीय कॉलोनियों का भी दौरा किया. 

पुलिस आयुक्त ने अशोक पुलिस लाइन्स और आरके पुरम पुलिस कॉलोनियों का दौरा किया और वहां रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पुलिस आयुक्त ने बच्चों को मिठाई बांटी और पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों से कोरोना के प्रसार को रोकने में योगदान की अपील की.  

पुलिस आयुक्त ने दोहराया कि हम सभी को मास्क पहनना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. दूसरों को भी वायरस से लड़ने के लिए इन सरल सावधानियों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने आश्वासन दिया कि हाईकमान पुलिस क्वार्टरों के रखरखाव के बारे में चिंतित है. सभी कर्मियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. यह भी बताया गया कि पदोन्नति से संबंधित प्रस्ताव लगभग तैयार हैं और उन्हें जल्द ही अच्छी खबर की उम्मीद करनी चाहिए.

Advertisement

 

इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने दिल्ली ने केंद्रीय पुलिस नियंत्रण कक्ष (सीपीसीआर), हैदरपुर का दौरा किया. चाणक्य पुरी, मोती बाग और राजौरी गार्डन क्षेत्र में पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से मिले और उन्हें मिठाई बांटी, दिवाली की शुभकामनाएं दीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement