'नासिर गिरोह' के एक सदस्य को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मर्डर मामले में था वांछित

दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने नासिर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जमाल गैंगस्टर नासिर का चचेरा भाई है, जो महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (एमसीओसी) अधिनियम के तहत जेल में भी बंद है. जमाल का 15 साल से अधिक समय तक जघन्य अपराध करने का लंबा इतिहास है और उसका सहयोगी गौरव एक हत्या के मामले में घोषित अपराधी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने नासिर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी एमसीओसी अधिनियम और हत्या के मामले में वांछित था. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कुछ महीने पहले पुलिस को दानिश जमाल की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली थी.जमाल गैंगस्टर नासिर का चचेरा भाई है, जो महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (एमसीओसी) अधिनियम के तहत जेल में भी बंद है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रतीक्षा गोदारा ने कहा, नासिर गिरोह को जमाल, आदिल और बदर चला रहे थे. पुलिस ने बताया कि उसे 16 अप्रैल को उसके साथी गौरव के साथ भोपाल से गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, जानकारी लेने के बाद पता चला कि जमाल उत्तर प्रदेश में छिपा हुआ था और दिल्ली में होगा. लेकिन बाद में पता चला कि जमाल गौरव के साथ भोपाल गया था.

ये भी पढ़ें- गैंग वॉर के चलते जिस्म में उतार दी आधा दर्जन गोलियां, दिल्ली में ऐसे हुआ गोगी गैंग के गुर्गे का मर्डर

'16 अप्रैल को भोपाल से गिरफ्तार'

इसके बाद पुलिस टीम ने जमाल को 16 अप्रैल को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया. जमाल का 15 साल से अधिक समय तक जघन्य अपराध करने का लंबा इतिहास है और उसका सहयोगी गौरव एक हत्या के मामले में घोषित अपराधी है. मामले में जांच चल रही है. इसके बाद पुलिस नासिर गिरोह के और भी सदस्य को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

Advertisement

'कैब ड्राइवर की हत्या के आरोपी गिरफ्तार'

बता दें कि दिल्ली के लाल किले के पास पिछले हफ्ते 15 अप्रैल रविवार को एक कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुखबीर द्वारा सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस एनकाउंटर में गोली लगने के बाद फिरोज घायल हो गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement