रक्षा बंधन पर NCR में रेंगती नजर आई गाड़ियां, नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

आज देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया है. ऐसे में एनसीआर में बहनें राखी बांधने के लिए भाईयों के घर गईं. कई ऐसे भी भाई थे जो बहनों के घर गए और जाकर राखी बंधाई. ऐसे में आज सड़कों पर भारी संख्या गाड़ियां निकली और कई रूटों पर लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ा.

Advertisement
रक्षाबंधन पर एनसीआर में लगा जाम रक्षाबंधन पर एनसीआर में लगा जाम

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने अपने भाई-बहनों के घर जाने के लिए निकले लोगों को एनसीआर की सड़कों पर कई-कई घंटे लंबे जाम का सामना करना पड़ा. लोगों को नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्गों पर लंबे जाम का सामना करना पड़ा. हजारों गाड़ियों व बसों की लंबी लम्बी कतारें लगी रहीं. 

ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी जाम कम नहीं हुआ. हर कोई रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने समय पर अपने भाई और बहन के घर पहुंचना चाहते थे. इस कारण लोग एक ही समय जाम में फंस गए और  सड़कों पर ट्रैफिक ओवर लोड हो गया है. खासकर नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले सड़क पर जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती भी की गई.

Advertisement

चिल्ला बॉर्डर पर रेंगती रही गाड़ियां
वाहन ज्यादा होने के कारण जाम पर कोई असर नहीं पड़ा. लोगों को लंबे जाम का सामना देर शाम तक करना पड़ा. नोएडा दिल्ली को जोड़ने वाले 14 A चिल्ला बॉर्डर पर गाड़ियों की काफी भीड़ देखने को मिली. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. 

कालिंदी कुंज पर लग गया था 5 किलोमीटर लंबा जाम
वहीं कालिन्दीकुंज बॉर्डर पर लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. डीएनडी पर भी गाड़ियों का भारी दबाव देखने को मिला. इस जाम में वैसे लोग भी फंसे गए जो राखी बंधवाकर या बांधकर घर लौट रहे थे.ट्रैफिक पुलिस देर शाम तक जाम खुलवाने में जुटी रही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement