दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को ले सकते हैं शपथ, आज शाम BJP की बड़ी बैठक

दिल्ली में BJP की जीत के बाद 15 विधायकों को प्रमुख मंत्री पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. पार्टी सूत्रों ने यह भी बताया है कि नई सरकार में उपमुख्यमंत्री होने की संभावना नहीं है. पार्टी सूत्रों ने पहले बताया कि मामले को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं के बीच एक बैठक होने की भी संभावना है.

Advertisement
दिल्ली में भाजपा 27 वर्षों के बाद सरकार बनाने जा रही है. (PTI Photo) दिल्ली में भाजपा 27 वर्षों के बाद सरकार बनाने जा रही है. (PTI Photo)

ऐश्वर्या पालीवाल / पीयूष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह और सरकार के गठन को लेकर आज शाम मीटिंग होगी. इस मीटिंग में विधायक दल की बैठक को लेकर समय और तारीख तय की जाएगी. बैठक में शपथग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुघ भी मौजूद रहेंगे. दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में नई सरकार के शपथग्रहण की तारीख, समय, सीटिंग अरेंजमेंट, मेहमानों और जगह पर भी बात की जाएगी.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होने की संभावना है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इसके एक दिन पहले 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर वैसे तो कोई स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि अयोजन रामलीला मैदान में हो सकता है.

सूत्रों ने पहले बताया कि बीजेपी ने 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. पहले यह बैठक 17 फरवरी को बुलाई गई थी, हालांकि बाद में इसे स्थगित कर दिया गया. मुख्यमंत्री का नाम तय करने से पहले पार्टी अपने विधायकों की बैठक करेगी.

मुख्यमंत्री के चयन को लेकर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में उच्च स्तरीय विचार-विमर्श चल रहा है. प्रवेश वर्मा, आशीष सूद और रेखा गुप्ता सहित कई नामों पर अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि भाजपा नेतृत्व अभी चुप्पी साधे हुए है. भगवा पार्टी ने घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली में भगदड़ के बाद यूपी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कड़ी की गई सुरक्षा, सख्त प्रोटोकॉल लागू

दिल्ली सीएम की रेस में आगे हैं ये 6 नाम

दिल्ली के सीएम रेस में ​जो नाम हैं उनमें प्रवेश वर्मा सबसे आगे हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया. दिल्ली भाजपा के महासचिव और जनकपुरी विधायक आशीष सूद के नाम की भी चर्चा है, जो केंद्रीय नेताओं के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाते हैं. महिला चेहरा के रूप में शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है. रोहिणी विधायक विजेंदर गुप्ता के नाम की भी चर्चा चल रही है, जो दिल्ली बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं.

मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय भी इस रेस में शामिल हैं, जो पार्टी के एक प्रमुख ब्राह्मण चेहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. वैश्य समुदाय से आने वाले ओर आरएसएस के एक मजबूत प्रतिनिधि जितेंद्र महाजन भी मुख्यमंत्री पद के शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं. पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा किसी महिला को मुख्यमंत्री के रूप में नामित करने या पूरी तरह से नया चेहरा चुनने की संभावना का संकेत दिया है. शिखा रॉय, जिन्होंने ग्रेटर कैलाश में AAP के सौरभ भारद्वाज को हराकर जीत हासिल की, कथित तौर पर एक और प्रमुख महिला चेहरा हैं जिन पर विचार चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: LNJP अस्पताल में कड़ी सुरक्षा, परिजनों को भी नहीं मिली एंट्री

मंत्री पद के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 15 नाम 

सूत्रों के मुताबिक, 15 विधायकों को प्रमुख मंत्री पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. पार्टी सूत्रों ने यह भी बताया है कि नई सरकार में उपमुख्यमंत्री होने की संभावना नहीं है. पार्टी सूत्रों ने पहले बताया कि मामले को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं के बीच एक बैठक होने की भी संभावना है. हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर AAP को सत्ता  से बेदखल किया. 10 साल से अधिक समय तक दिल्ली पर शासन करने वाली AAP, 8 फरवरी को घोषित हुए कड़े मुकाबले वाले चुनाव में केवल 22 सीटें जीत पाई. वहीं, भाजपा 1993 के बाद पहली बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. 

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement