रोबोट बने वेटर: टेबल नंबर डालते ही झट से परोस देते हैं खाना, Noida में खुला रोबोटिक रेस्टोरेंट

Noida: रेस्टोरेंट में वेटर्स का काम भी रोबोट्स ने करना शुरू कर दिया है. दिल्ली से सटे नोएडा में इसकी शुरुआत भी हो गई है. यहां खाना खाने पहुंचे लोगों को अपने ऑर्डर का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता. टेबल नंबर डालते ही वेटर बना रोबोट चंद मिनटों में खाना लेकर ग्राहकों के सामने हाजिर हो जाता है. जानिए, नोएडा में किस जगह है ये रोबोटिक रेस्टोरेंट...

Advertisement
Noida में खुला रोबोटिक रेस्टोरेंट. Noida में खुला रोबोटिक रेस्टोरेंट.

तेजश्री पुरंदरे

  • नोएडा,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • नोएडा के सेक्टर-104 में खुला रोबोटिक रेस्टोरेंट
  • यहां वेटर्स का काम कर रहे रोबोट

वैसे तो आपने होटल और रेस्टोरेंट में इंसानों को खाना परोसते हुए देखा होगा. लेकिन नोएडा में दिल्ली-एनसीआर का ऐसा पहला रेस्टोरेंट खुला है जिसमें इंसानी वेटर्स नहीं, बल्कि रोबोटिक वेटर आपको फूड सर्विस देते हैं. कोरोनाकाल में कॉन्टैक्टलेस तरीके से रोबोट्स के जरिए की जा रही फूड सर्विस लोगों को काफी पसंद आ रही है.   

नोएडा के सेक्टर-104 में स्थित द येलो हाउस (The Yellow House) नाम के इस रेस्टोरेंट में रोबोट्स के जरिए खाना लोगों तक परोसा जा रहा है. इस रेस्टोरेंट में 2 रोबोट हैं जो खाना पहुंचाने का काम करते हैं. दरअसल यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की तकनीक के जरिए बनाए गए हैं. 

Advertisement

रेस्टोरेंट के मालिक जिशु आनंद बताते हैं कि यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक पर चलते हैं. इन दो रोबोट्स में डाटा कोडिंग के जरिए वर्किंग होता है. हर एक रोबोट में हर एक टेबल का डाटा फीड किया गया है. जैसे ही हम फोन के जरिए या फिर टैबलेट के जरिए टेबल नंबर डालते हैं, उसी इंस्ट्रक्शन के मुताबिक रोबोट टेबल तक जाकर खाना सर्विंग का काम करते हैं.

इन रोबोट्स की सबसे खास बात यह है कि इनका मेंटेनेंस तो जीरो तो है ही, लेकिन इन्हें चार्ज करने में महज 2 से ढाई घंटे का समय लगता है, और इसके बाद यह पूरा दिन काम करते हैं.

जिशु बताते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में इस तरह का प्रयोग बेहद पसंद किया जा रहा है. यह खासतौर पर बच्चों को काफी लुभा रहा है, और साथ ही साथ इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कॉन्टैक्टलेस (संपर्क रहित) तरीके से काम करते हैं. यानी कि कोरोना के समय में जैसे कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है, ऐसे समय में और भी ज्यादा फायदेमंद है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement