Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेना दूभर! कई इलाकों की हवा खतरनाक, जानें कब मिलेगी राहत

आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 405, जहांगीरपुरी का 428, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 404 और द्वारका सेक्टर 8 का 403 रहा. दिल्ली और एनसीआर के कई अन्य हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया जिसे बहुत खराब कहा जा सकता है.

Advertisement
Delhi Pollution Delhi Pollution

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों की हवा एक बार फिर तेजी से बिगड़ने लगी है. 21 नवंबर को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में था लेकिन 22 नवंबर की सुबह कई हिस्सों में ये फिर से गंभीर श्रेणी में आ गया और ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदूषण से अभी राहत की उम्मीद भी नहीं है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 405, जहांगीरपुरी का 428, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 404 और द्वारका सेक्टर 8 का 403 रहा. दिल्ली और एनसीआर के कई अन्य हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया जिसे बहुत खराब कहा जा सकता है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

हालांकि, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा से हल्की हवाएं चल रही हैं, लेकिन वे प्रदूषकों को तितर-बितर करने में सक्षम नहीं हैं. इसके चलते दिल्लीवालों को अभी प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, मौसम के दो प्रमुख कारक जैसे एक विशेष दिशा से मध्यम से तेज़ हवाएं और व्यापक वर्षा प्रदूषण को ख़त्म कर सकते हैं. 

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

दुर्भाग्य से दोनों मौसम पैरामीटर कम से कम अगले सप्ताह तक उपलब्ध नहीं होंगे इसलिए दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में रहेगा. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, 27 या 28 नवंबर से हवा की गति तेज हो सकती है जिससे प्रदूषक तत्व डिस्पर्स हो सकते हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि नवंबर के अंत के आसपास कुछ राहत मिल सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement