दिल्ली MCD चुनाव के लिए AAP ने फूंका बिगुल, सिसोदिया ने लॉन्च किया सदस्यता अभियान

पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों के बीच दिल्ली में भी आगामी MCD चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है. आईटीओ स्थित पार्टी दफ़्तर में कार्यकर्ताओं और निगम के तमाम पार्षदों की मौजूदगी में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने मिस्ड कॉल सदस्यता अभियान की शुरुआत की.

Advertisement
Manish Sisodia Manish Sisodia

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • AAP ने शुरू की MCD चुनाव की तैयारी
  • सिसोदिया ने लॉन्च किया सदस्यता अभियान

पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों के बीच दिल्ली में भी आगामी MCD चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है. आईटीओ स्थित पार्टी दफ़्तर में कार्यकर्ताओं और निगम के तमाम पार्षदों की मौजूदगी में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने मिस्ड कॉल सदस्यता अभियान की शुरुआत की. आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने MCD चुनाव के कैम्पेन में सदस्य बनाने के लिए शनिवार को एक मिस्ड कॉल नम्बर (8882828282) लॉन्च किया है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी दफ़्तर में सदस्यता अभियान को लांच करते हुए मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर जमकर हमला किया. सिसोदिया ने बताया कि घर-घर जाकर AAP के कार्यकर्ता सदस्य बना रहे हैं. गोपाल राय को बिग ब्रदर बताते हुए मनीष सिसोदिया ने AAP कार्यकर्ताओं को एक्टिव रहने के निर्देश दिए और मंडल में काम नहीं करने वाले लोगों की निगेटिव मार्किंग की चेतावनी भी दी.

मनीष सिसोदिया ने पार्टी कल्चर की तारीफ करते हुए कहा कि 2015 में लाल बत्ती खत्म करने वाली आम आदमी पार्टी की पहली सरकार बनी थी. जब मंत्री, विधायक की गाड़ी से लाल बत्ती का कल्चर खत्म हुआ तो देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा और मोदी जी को लाल बत्ती हटाने की याद आई थी. इसके अलावा, मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के मुद्दे पर भी भाजपा और कांग्रेस को जमकर कोसा. 

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'भाजपा को सत्ता से हटाना एक सपना है. एक तरफ साम्प्रदायिक ताकत देश को कमजोर कर रही हैं और वहीं देश के स्कूल भी बदलना एक लक्ष्य है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर पर्ची नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी का आंदोलन देकर आएं.'

नई शराब नीति पर भाजपा के आरोप को लेकर मनीष सिसोदिया ने पलटवार भी किया. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में भाजपा के संरक्षण में 3000 करोड़ रुपये की गैर कानूनी शराब बेची जा रही थी. गैर कानूनी काम रोक देने की वजह से सरकार कै रेवेन्यू बढ़ेगा, इसलिए भाजपा के नेता शोर मचा रहे हैं.

AAP के MCD चुनाव कैम्पेन लॉन्च के दौरान दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. गोपाल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली को 15 साल में 2 गिफ्ट दिए, एक कूड़े का पहाड़ दिया और दूसरा हर गली में वसूली का धंधा शुरू किया.  इसलिए MCD में बदलाव की मुहिम शुरू कर रहे हैं ताकि दिल्ली सरकार की तरह MCD सरकार बनाकर बदलाव कर सके. इस बार MCD में भाजपा की जमानत जब्त करने की तैयारी है.

भाजपा द्वारा उम्मीदवार बदलने पर भी AAP नेताओं ने तंज कसा. वहीं, AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि निगम की संपत्ति बेचने की तैयारी चल रही है. MCD में नई सरकार बनाकर निगम को संपत्ति को बेचने से रोकेंगे. गोपाल राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर सदस्यता अभियान चलाने की अपील की है.

Advertisement

निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी साफ-सफाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे को कैम्पेन में शामिल करेगी. दिल्ली में उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी निगम में कुल 272 वार्ड हैं. दिल्ली में साल 2022 में MCD चुनाव होने हैं और फिलहाल सत्ताधारी आम आदमी पार्टी नगर निगम में विपक्ष की भूमिका में है. भाजपा दिल्ली नगर निगम में सत्ता में है. अक्सर भाजपा नेताओं और आम आदमी पार्टी नेताओं में टकराव देखने मिलता है. इस बीच चुनाव के मद्देनजर जुबानी जंग से लेकर प्रचार भी तेज होने की उम्मीद है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement