दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 4321 नए केस आए, महाराष्ट्र में 391 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को 22,084 नए कोरोना के मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,37,765 हो गई है, जिसमें 7,28,512 रिकवरी और 2,79,768 एक्टिव केस शामिल हैं. 24 घंटे के भीतर राज्य में 391 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
देश में कोरोना के मामले बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे हैं (फाइल फोटो) देश में कोरोना के मामले बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे हैं (फाइल फोटो)

पंकज जैन / पंकज खेळकर

  • दिल्ली/मुंबई,
  • 13 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST
  • दिल्ली में कोरोना से अब तक 4715 लोगों की मौत
  • महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,37,765 है
  • मुंबई में शनिवार को 2,321 नए केस दर्ज किए गए

देश में कोरोना के मामले बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे हैं. वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4321 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस तरह राजधानी में कुल मामले 2,14,069 हो गए हैं. शनिवार को कोरना से दिल्ली में 28 लोगों की मौत हुई. अब तक इस महमारी से 4715 लोगों की जान जा चुकी है. 
 
दिल्ली में संक्रमण दर 10 फीसदी के पार पहुंच चुका है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 60076 टेस्ट (आरटीपीसीर- 9182, एंटीजन- 50,894) हुए. जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण दर 10.28 फीसदी हो गया है, जबकि रिकवरी रेट 84.68 फीसदी है. वहीं, कोरोना डेथ रेट 2.20 फीसदी है. 

Advertisement

इधर, महाराष्ट्र में शनिवार को 22,084 नए कोरोना के मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,37,765 हो गई है, जिसमें 7,28,512 रिकवरी और 2,79,768 एक्टिव केस शामिल हैं. 24 घंटे में 391 लोगों की मौत हुई है.

मुंबई की बात की जाए तो यहां शनिवार को 2,321 नए केस आए और 42 मौतें दर्ज की गईं. मुंबई में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,67,608 हो गई है, जिसमें 29,131 सक्रिय मामले, 1,30,016 रिकवरी और 8,106 मौतें शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement