दिल्ली: हाईटेक बनेगा कश्मीरी गेट ISBT, यात्रियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव

दिल्ली ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTIDC) ने ISBT को आधुनिक बनाने के लिए नई तकनीक अपनाने की योजना बनाई है. अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के तहत बसों के लिए 60 बे निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए मैनेज किया जाएगा. बसों के आगमन और प्रस्थान की रीयल-टाइम जानकारी यात्रियों को मिलेगी, जिससे उन्हें अपने सफर की सही योजना बनाने में मदद मिलेगी.

Advertisement
कश्मीरी गेट ISBT को हाईटेक बनाने पर काम किया जा रहा है (फाइल फोटो) कश्मीरी गेट ISBT को हाईटेक बनाने पर काम किया जा रहा है (फाइल फोटो)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. दिल्ली सरकार की योजना के तहत इस बस अड्डे को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिलेगा. यह परिवर्तन हजारों यात्रियों के सफर को सुगम बनाएगा और बस संचालन को अधिक व्यवस्थित करेगा.

Advertisement

दिल्ली ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTIDC) ने ISBT को आधुनिक बनाने के लिए नई तकनीक अपनाने की योजना बनाई है. अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के तहत बसों के लिए 60 बे निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए मैनेज किया जाएगा. बसों के आगमन और प्रस्थान की रीयल-टाइम जानकारी यात्रियों को मिलेगी, जिससे उन्हें अपने सफर की सही योजना बनाने में मदद मिलेगी.

SMS और ऐप के जरिए जानकारी

इस नई व्यवस्था के तहत यात्रियों और बस ऑपरेटरों को बेहतर सूचना प्रणाली से जोड़ा जाएगा. बस यात्रियों को अब इंफॉर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड पर सटीक जानकारी मिलेगी, जिससे उन्हें बस ढूंढने और पकड़ने में कठिनाई नहीं होगी. वहीं, बस ऑपरेटरों को SMS के जरिए पहले से ही बे अलॉटमेंट और अन्य ज़रूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा, एक विशेष मोबाइल ऐप और सर्वर भी विकसित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बसों की लाइव स्थिति और अन्य सुविधाओं की जानकारी मिलेगी.

Advertisement

भीड़भाड़ होगी कम, यात्रियों को मिलेगा आराम

कश्मीरी गेट बस अड्डा वर्तमान में भारी भीड़भाड़ के लिए जाना जाता है, जहां पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य शहरों के लिए बसें उपलब्ध होती हैं. इस आधुनिक प्रणाली से यात्रियों को बस पकड़ने में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी और वे कम समय में अपनी बस तक पहुंच सकेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement